Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर -खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य की हुई बैठक, खंड शिक्षा अधिकारी...

सरदारपुर -खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य की हुई बैठक, खंड शिक्षा अधिकारी पाठक ने कहाँ – कोई भी हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन से ना छूटे

सरदारपुर। अजजा,अजा हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन हेतु अंतिम चरण की बैठक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरदारपुर में सोमवार को हुई। इस बैठक में प्राचार्य एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक व बीएसी सीएसी शामिल हुए। बैठक का एजेंडा स्पष्ट था अजजा एवं अजा के हितग्राहियों के लिए प्रोफाइल पंजीयन में एक भी हितग्राही पंजीयन से ना छूटे।  हितग्राही प्रोफ़ाइल पंजीयन में प्राचार्य अपने अपने संकुल में  मानिटरिंग कर निगरानी रखेंगे।  बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद कुमार पाठक ने बताया कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि सरदारपुर विकासखंड में 13 संकुल है और इन 13 संकुलों में प्राचार्य सर्वे सर्वा होता है। अतः प्राचार्य बारीकी से नजर रख कर पात्रता रखने वाले अपने संकुल में हितग्राहियों के पंजीयन में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं इसी प्रकार मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक  संस्था में प्रमुख होते हैं। अतः वह भी प्रत्येक गांव और उनकी पोषक शालाओं में निगरानी रखते हुए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं । प्राचार्य श्री जेपी मानधन्या ने बताया कि छ: प्रकार के दस्तावेज हितग्राहियो से प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन होने से शासन की योजनाओं का लाभ मिलना आसान होगा। हितग्रही को बार बार दस्तावेजो की आवश्यकता नही होगी। सभी दस्तावेज अपडेट हो।खंड शिक्षा अधिकारी श्री पाठक ने इस संबंध में पूर्व में भी तीन चरण की बैठक ली गई है। जिसमें सचिव, सहायक सचिव, जनशिक्षक, बीएसी व रोजगार सहायक, अशासकीय संस्थाओं के संचालक व शिक्षक शामिल थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!