Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - साइकिल विरतण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, तिलक लगाकर 91 विद्यार्थीयों...

राजगढ़ – साइकिल विरतण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, तिलक लगाकर 91 विद्यार्थीयों को बांटी निःशुल्क साइकिल

राजगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्तीगांव में विद्यार्थीयों को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष नवीन बानिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार पाठक आदि की उपस्थिति में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय दत्तीगांव के बच्चों को साइकिल प्रदाय की गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ शारदा के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। जीसके बाद संस्था के प्रभारी प्राचार्य रमेश निनामा ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि उद्बोधन के बाद साइकिल वितरण प्रभारी लाभु चारण, महेश कौशल एवं अंगुरबाला धनगर के सहयोग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर के पात्र 88 एवं माध्यमिक विद्यालय स्तर के 03 विद्यार्थियों को स्कूल चले अभियान योजना अंतर्गत  विधिवत तिलक लगाकर निःशुल्क साइकिल वितरित कि गई। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पाठक द्वारा शासन की शैक्षणिक योजनाओं का विस्तृत उल्लेख किया गया। एवं मण्डल अध्यक्ष नविन बानिया द्वारा समय – समय पर शालेय गतिविधियों में सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के मानसिंह नर्वे, कलसिंह डावर, बापूसिंह राणा, प्रेमनारायण मण्डलोई, रायसिंह निनामा, ज्योत्सना तोमर, अंजली भायल एवं नेहा दास एवं जनप्रतिनिधियों में सरपंच अंतरसिंह एवं अमरसिंह भगत उपस्थित रहे हैं। वितरण में दिनेश राणा, हरदयाल गोयल, अजय डावर एवं त्रिलोक यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन  वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल लतीफ खान ने किया एवं गुलाबसिंह रावत ने आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी जनशिक्षक रामप्रसाद बाजपेई ने दी। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!