Homeचेतक टाइम्स13 मई को धार जिले के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजोद में...

13 मई को धार जिले के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजोद में उपमंडी का लोकार्पण कर किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित

धार। कांग्रेस के मप्र चुनाव अभियान समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के 13 मई को धार जिले में दौरा करेंगे। सिंधिया 13 मई को ही सरदारपुर विधानसभा के राजोद में उपमंडी का लोकार्पण करेंगे।
बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि सिंधिया प्रदेश के कई नेताओं के साथ 13 मई को इंदौर से बायरोड खलघाट मानपुर मार्ग होते हुए गंधवानी के जीराबाद पहुंचेगे। जहां पर जनसभा को संबोधित करेगे। उसके बाद सिंधिया वहां से दसाई, बिडवाल होते हुए कोद पहुंचेेगे। जहां पर इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। वहां से वाहन रैली के साथ राजोद पहुंचेगे। जहां नवनिर्मित उपमंडी का लोकार्पण कर किसान महापंचायत को संबोधित करेगे। उसके बाद डेलची मार्ग से होते हुए शाम 6.30 बजे बदनावर आएगे। जहां नगर के वार्ड क्रमांक 7 मे निर्मित 48 लाख के सीसी रोड का लोकार्पण तथा नवीन नगर परिषद कार्यालय भवन का भूमिपुजन करेगे। उसके बाद यश कालेज पहुंचेगे। जहां पर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ से संवाद करेगे तथा उनकी समस्याएं सुनेगे। उसके बाद सिंधिया मीडिया से भी चर्चा करेगे। सिंधिया के दौरे को लेकर क्षेत्र मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल है। वे कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार धार जिले के दौरे पर आ रहे है। इसे लेकर जिलेभर मे तैयारियां चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!