Homeचेतक टाइम्सधार - वित्तीय अनियमितता के कारण 8 सरपंच/सचिवों को जिला पंचायत सीईओ...

धार – वित्तीय अनियमितता के कारण 8 सरपंच/सचिवों को जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

धार। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आरके चौधरी द्वारा जिले के 08 सरपंच/सचिवों को वित्तीय अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनमें जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत बरमण्डल के तत्कालीन सचिव जुवानसिंह कटारा,  बालुराम पिता नानुराम चरपोटा, सुभाष मारू, महेश मारू, सरपंच श्रीमती धापुबाई पति राधेश्या, ग्राम पंचायत रिंगनोद के सचिव करणसिंह मोरी, जनपद पंचायत कुक्षी की ग्राम पंचायत कुतेडी के सहायक सचिव कमल मण्डलोई व सरपंच श्रीमती हिरलीबाई शामिल है।
सीईओ श्री चौधरी ने बताया कि उक्त सरपंच/सचिवों ने अपने ग्राम पंचायतों में शासन की विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता की गई है। साथ ही सन की धनराशि को शासन निर्देषों के मापदण्डों एवं निर्देषों के अनुरूप अधिक आहरण किया गया है। इनके द्वारा निर्माण कार्य में काफी लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई, जिससे निर्माण कार्य आज तक अपूर्ण स्थिति में रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!