Homeचेतक टाइम्सश्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में हुआ युवती संस्कार शिविर का उद्घाटन, अच्छाईयों का...

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में हुआ युवती संस्कार शिविर का उद्घाटन, अच्छाईयों का संग्रह कर बुराईयों को त्यागने का प्रयास करें – आचार्यश्री

राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. आदि मुनि मण्डल एवं सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में शुक्रवार को श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में युवती संस्कार शिविर का भव्य शुभारम्भ हुआ। तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया तत्पश्चात् मेनेजिंग ट्रस्टी सहित राजगढ़ श्रीसंघ के समाजजनों ने मिलकर ध्वज वंदन किया। इस अवसर पर गच्छाधिपति आचार्यश्री ने शिविरार्थी बहनों को आर्शीवचन देते हुये कहा कि परमात्मा को प्राप्ति के लिये हम उन्हें अपना क्यों मानते है। माता-पिता को अपना क्यों मानते है । माता-पिता से बच्चों की सारी जरुरते पूरी होती है। सद्गुरु व्यक्ति को जीवन में जगाने का कार्य करते है । ये परमात्मा का सद मार्ग बताते हुये हमारे जीवन का निर्माण करते है। जीवन में जहां अच्छाई मिले उन लोगों की संगति करना चाहिये। अच्छाईयों का संग्रह किजीये और बुराईयों को त्यागने का प्रयास करें। यह शिविर ज्ञान प्राप्ति के लिये लगाया गया है। ज्ञान प्राप्त करके साधु-साध्वी बनना या दीक्षा लेना कोई जरुरी नहीं है। इस शिविर का उदेश्य यह है कि बालिकाऐं यहां से प्राप्त संस्कारों को दोनों परिवारों में बीजारोपण कर सके। ज्ञान प्राप्त करके महिलाऐं समाज को अच्छी दिशा दे सके। इस अवसर पर मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि हमने मोबाईल से दूसरों को खुब काल किये है शिविर में खुद को काल करने का अवसर मिला है। जीवन में मनी का कितना भी लोस हो जाये चलेगा पर केरेक्टर का लोस नहीं होना चाहिये। हमें मानव जीवन का निर्वाह नहीं करना है बल्कि हमें अपने जीवन का निर्माण करना है। हमारा मस्तिष्क खेत है हम इसमें जैसा बोयेगें वैसा ही पायेगें इस लिये इसे हमेशा शुद्ध और साफ रखना है।
इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, राजगढ़ श्रीसंघ के अध्यक्ष मणीलाल खजांची, पी.सी. जैन बांसवाड़ा, समीर मेहता मुम्बई, कांतिलाल सराफ, संतोष चत्तर, सेवन्तीलाल मोदी, मांगीलाल भण्डारी, दिलीप पुराणी, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, दिलीप भण्डारी, पुखराज जैन, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, प्रीतेश जैन, सहित कई वरिष्ठ समाज सेवी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!