Homeक्राइमधार - किसानो के साथ धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी व्यापारी...

धार – किसानो के साथ धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी आरोपी व्यापारी राजेश कोठारी धार पुलिस कोतवाली की गिरफ्त में, आरोपी कोठारी पर दर्ज थी 26 एफआईआर, 1 करोड 17 लाख की कि थी धोखाधडी

धार। थाना कोतवाली धार पर कृषि उपज मण्डी धार द्वारा दिनांक 08.04.18 को किसानो की उपज का भुगतान नही करने पर मण्डी के लायसेंसी व्यापारी व न्यू नवरत्न ट्रेडर्स के प्रोपराईटर राजेश पिता मानसिंह कोठारी निवासी जानकी नगर धार के विरूद्व रिपोर्ट करने पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्र 179/18 धारा 420 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। उक्त व्यापारी द्वारा अन्य किसानो के साथ भी धोखाधडी कर उपज खरीद कर भूगतान नही करने पर रिपोर्ट करने पर 26 एफ.आई.आर पृथक से पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी राजेश कोठारी द्वारा करीब 59 किसानो की उपज खरीद कर रूपये 01 करोड 17 लाख रूपये का भूगतान नही कर फरार हो गया था। उक्त आरोपी राजेश कोठारी की तलाश हेतु व पंजीबद्व अपराधो की विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया तथा फरार राजेश कोठारी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उक्त स्पेशल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक धार श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य शास्त्री के नेतृत्तव मे स्पेशल टीम के निरीक्षक सुबोध श्रोत्रिय, उनि बी.पी तिवारी, उनि समीर पाटीदार, उनि जूली अमलियार, उनि अंजना धुर्वे , उनि डीसी डोडियार, सउनि भेरू सिंह देवडा, आर योगेश शर्मा, आसिफ विशेष भूमिका सायबर सेल मे पदस्थ सर्वेश सिंह सोलंकी व प्रशांत सिंह चौहान द्वारा कडी मेहनत व लग्न से कार्य कर आरोपी राजेश कोठारी को दिनांक 20.05.18 को राजस्थान के उदयपूर शहर के गोर्वधन विलास कालोनी मे होने की जानकारी प्राप्त हुई। कोतवाली थाने की स्पेशल टीम द्वारा उक्त आरोपी को मुखबीर सूचना के आधार पर उसके रिश्तेदार के यहा गोर्वधन विलास कालोनी उदयपूर राजस्थान से हिरासत मे लिया गया। आरोपी राजेश कोठारी की समस्त अपराधों मे गिरफ्तारी ली जाकर पुलिस रिमांड हेतु माननीय न्यायालय धार पेश किया गया। जहां आरोपी को माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 26.05.18 तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।  पुलिस अधीक्षक धार श्री बीरेन्द्र कुमार द्वारा कोतवाली की स्पेशल टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!