Homeचेतक टाइम्सरायपुरिया में आयोजित भागवत ज्ञान गंगा का हुवा समापन, पूर्व प्रमुख अभियंता...

रायपुरिया में आयोजित भागवत ज्ञान गंगा का हुवा समापन, पूर्व प्रमुख अभियंता पीएचई जीएस डामोर ने भी लिया धर्म लाभ

गोपाल राठौड़, पेटलावद। रायपुरिया में महाराज श्री करण जी शर्मा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का आयोजन पिछली 16 मई से चल रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ कथा का श्रवण किया। कथा के दौरान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। यंहा प्रतिदिन प्रातः 11.30 बजे से 3.30 बजे तक भागवत का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुवे पुरे पंडाल में पानी की बौछारों की व्यवस्था की गई जिससे पूरा पंडाल ठंडा रहा। भागवत के इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिला.पुरुष रोजाना सम्‍ि‍मलित हुवे। सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

समापन अवसर पर मौजुद रहे समाजसेवी जी एस डामर –
भागवत कथा के अंतिम दिन श्रध्‍दालुओ से पुरा पंडाल खचाखच भरा रहा। भोपाल से पीएचई के पुर्व प्रमुख अभियंता जीएस डामोर ने विशेष रूप से मोजुद रहकर महा आरती ओर कथा का लाभ लिया। समाजसेवी श्री जी एस डामोर ने अयोजन समिति की तारीफ करते हुवे कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे अायोजनो से हिन्‍दु ध‍र्म में एकता बडती है। धार्मिक आयोजनो से ही हमारी एकता बरकरार रहती है। श्री डामोर के अलावा सह जिला कार्यवाहक आकाश  चौहान, मंडी अध्यक्ष भरत पाटीदार, उपसरपंच महैन्द्रप्रताप सिह, केहरसिह मेडा, शांतिलाल मुणिया, प्रकाश प्रजापत, रामचन्द्र पाटीदार, कैलाश मालिवाड, अनील मुथ्था, विशाल व्यास, झकनावदा से राजेश काॅसवा, जितेन्द्र राठौड सहित बडी संख्या मे भक्त गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!