Homeअपना शहरदसाई - भगवत कथा का हुआ समापन, कथावाचक पं. उमेश शर्मा ने...

दसाई – भगवत कथा का हुआ समापन, कथावाचक पं. उमेश शर्मा ने कहाँ – गौमाता की सेवा करना प्रांरभ करे, मिल जाएगा जीवन में आने वाली कई समस्याओं से निजात

नरेंद्र पँवार,दसाई। पहले लोग प्रतिदिन गोैमाता की सेवा करते थें इसलिये उन्हे कोई गंभीर बिमारियां नहीं होती थी। वहीं लोग बरसों तक अस्पताल का मूंह तक नहीं देखते थें। आज हम गौमाता को भूल गये है। इसीलिये लोग केंसर, टीबी,दमा सहित अनेक बिमारियों के साथ दूर्घटनाओं से प्रतिदिन मर रहे है। लोग आज भी गौमाता की सेवा करना प्रांरभ कर देतो अपने जीवन मे आने वाली कई समस्याओं से निजात पा सकता है। उक्त विचार स्थानीय कुमारपाट स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला मे चल रही भागवत सप्ताह के समापन के अतिंम दिवस पंडित उमेश शर्मा ने कहें। आपने आगे कहा कि हमे जो अनमोल जीवन मिला  है उसे आप व्यर्थ न गंवाये भगवत भजन मे मन लगाकर अपना मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करे। पंडित शर्मा ने कहा कि हर पुरूष को राम का किरदार तथा महिला को सीता का किरदार निभाना चाहिये इससे हमारा धार्मिक ओर नैतिक आचरण प्रकट होता है।  कथा के समापन के अवसर पर पंडित शर्माजी ने कहा कि गौशाला परिसर मे एक गौमाता का मंदिर बनाया जावे जिससे लोगो मे गौमाता के प्रति आस्था जागृत होगी। गौशाला मे गौ भक्तो से प्रति वर्ष रबि एवं खरीफ के सीजन मे सभी को एक-एक ट्राली सुकला दान करना चाहिये जिससे गौमाता के लिये खाने का इंतजाम हो सके। पंडितजी की प्रेरणा से गौशाला मे भुसा एकत्रित करने के लिये ट्रैक्टर ट्राली खरीदने के लिये राशि का आव्हान करने से तत्काल लोगों ने दान देकर राशि एकत्रित कर ली गई। इस गौशाला मे प्रतिवर्ष 2500 रूपये देने वाले दान दाताओं की सदस्य संख्या वर्तमान मे 250 से अधिक हो गई है। मंगलवार को कथा के अंतिम दिवस पुरूष एवं महिलाओं की भारी भीड देखी गई। उल्लेखनीय है कि दसाई मे प्रतिदिन गौरथ नगर भ्रमण कर गोग्रास एकत्रित करता है जिसे वर्षो हो चुके है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!