Homeचेतक टाइम्सदसाई - मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन,...

दसाई – मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन, सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का शीघ्र भुगतान सहित अन्य मांगे रखी

नरेंद्र पँवार,दसाई। मध्य प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण करने हेतु विकास खंड के विभिन्न संकुलों मे दिनांक 18 मई से 22 मई तक शिविर लगाकर आवेदन पत्र प्राप्त कर उनक समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया। इसी कडी मे सोमवार को संकूल केन्द्र शाबाउमावि दसाई मे नोडल अधिकारी प्राचार्य केएस रावत द्वारा आवेदन प्राप्त किये गये। शिविर मे शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत एक दर्जन से अधिक तथा दो सामूहिक समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किये। प्राप्त समस्याओं मे से दो स्थानीय संकूल स्तर की, दो जिला स्तर की तथा शेष ख्ांड स्तर की होने से संबधित कार्यालय को प्रेषित की गई। इस कार्य मे अनिल शर्मा, आत्माराम पाटील, लालचन्द मालवीय, गंगाराम अकलेचा, धर्मेन्द्र परमार सहित अन्य कर्मचारियों को भी लगाया गया था।  
शिविर मे मघ्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के गोविन्द झाला के नेतृत्व मे नोडल अधिकारी को शिक्षको की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका के संधारण हेतु प्रतिमाह बिल नम्बर, ट्रेजरी व्हाउचर, ग्रास, नेट आदि संकूल केन्द्र पर उपलब्ध करवाने, सभी पात्र कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के एरियर की राशि का शीघ्र भुगतान करवाने, विकास खंड के कर्मचारियों को प्रतिमाह पहली तारीख को वेतन का भुगतान करवाने , अध्यापको की सेवा पुस्तिकाओ को लेखा एंव कोष से शीघ्र पारित करवाकर 6टे वेतनमान के एरियर का भुगतान करवाने, समयमान वेतनमान की स्वीकृति आदेश जारी करवाने, सहित अनेक समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग शामिल थी। ज्ञापन देने मे गिरधारीलाल हाडा, अंतरसिंह सिसोदिया, एच एन पाटील, रमेश पाटीदार, जगदीश मिनारे, भेरूलाल चरपोटा, अमृतलाल मिनारे,मनोहर नगारिया सहित संकूल केन्द्र के दो दर्जन से अधिक कर्मचारी एवं संघ के विभिन्न पदाधिकारी शामिल थे। उक्त जानकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कैलाश चन्द्र मारू ने दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!