Homeअपना शहरशब्द समागम 2018 : केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर,विक्रम वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार...

शब्द समागम 2018 : केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर,विक्रम वर्मा एवं वरिष्ठ पत्रकार सईद अंसारी सहित विश‍िष्ट हस्त‍ियां करेंगी श‍िरकत, 800 पत्रकारों को वितरण होगी बीमा पाॅलिसी

धार। धार जिला पत्रकार संघ द्वारा इस वर्ष भी शब्द समागम 2018 रूपी एक भव्य कार्यक्रम 28 मई सोमवार को आयोजित किया जा रहा हैं। पिछले वर्षो की तर्ज पर आयोजित शब्द समागम में देश-प्रदेश की ख्यात हस्तियों के साथ जिलेभर के पत्रकार हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने बताया कि शब्द समागम 2018 के मुख्य अतिथि केन्द्रीय खान, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा करेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार सईद अंसारी भी सम्मिलित होंगे। आयोजन लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्णलाल शर्मा व स्व. अरविंद काश‍िव को समर्पित है।
विश‍िष्ट अतिथि के रूप में सांसद सावित्री ठाकुर, धार की विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. राज बरफा, बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर, युवा नेता संजय वैष्णव, पूर्व अध्यक्ष सीसीबी कुलदीपसिंह बुंदेला रहेंगे। 28 मई सोमवार को प्रातः 12:30 बजे मिलन महल धार में आयोजित शब्द समागम में धार की धड़कन नामक स्मारिका का विमोचन भी होगा। इस अवसर पर जिलेभर के 800 पत्रकारों को बीमा पालिसी का वितरण होगा।
अतिथियों के होंगे विचारोत्तेजक उद्बोधन 
शब्द समागम 2018 में इस वर्ष पत्रकारिता जगत के संदर्भ में तीन विषयों पर विचारोत्तेजक उद्बोधन भी होंगे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर ‘‘ग्रामीण पत्रकार भारतीय लोकतंत्र का सच्चा पहरेदार हैं’’, पूर्व केन्द्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ‘‘वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की प्रासंगिकता’’ व प्रसिद्ध पत्रकार सईद अंसारी ‘‘इलेक्ट्रानिक मीडिया की भूमिका एवं चुनौतियां’’ विषयों पर अपना उद्बोधन देंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!