Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - गेहलोत दंपति ने धरती बचाओ- जिव बचाओ- वृक्ष लगाओ अभियान...

पेटलावद – गेहलोत दंपति ने धरती बचाओ- जिव बचाओ- वृक्ष लगाओ अभियान चलाकर वितरित किए हजारों पौधे

पेटलावद। आज के स्वार्थी युग मे पर्यावरण पर, प्रकृति पर, मानवता पर,धरती एवं वृक्ष संरक्षण पर कई बड़े -बड़े भाषण दिये जाते हैं, लेकिन वास्तव में धरातल पर क्रियान्वयन बहुत कम लोग कर पाते हैं.कई लोग पौधे लगाते हुवे फोटो खिंचवा कर मिडिया में, स्टेज पर नाम कमालेते है। लेकिन उस पौधे की वृक्ष बनने तक देखभाल,समय पर पानी देकर उसकी छोटे बच्चों जैसी परवरिश बहुत कम लोग कर पाते हैं. हमारे देश में धरती बचाओ,जिव बचाओ, वृक्ष लगाओ, अभियान जमिनी स्तर पर ईमानदारी से चलाया जाय तो ,हमारी धरती पुनः हरी -भरी हो सकती है.जमीन का कटाव रुक सकता है,जल स्तर बढ सकता है, धरती पर बढ रहा तापमान कम हो सकता है,ओर जीव मात्र को ,गर्मी से राहत मिल सकती है. इसी उद्देश्य को लेकर प्रकृति प्रेमी नारायण सिंह गेहलोत एवं उनकी पत्नी कलावती गेहलोत जिला पंचायत सदस्य ने पिछले एकवर्ष से धरती बचाओ, जिव बचाओ, वृक्ष लगाओ अभियान चलाया है. जिसमें आसपास के किसानों को हजारो पौधे निः शुल्क वितरित कर, उनको वृक्ष बनने तक की जवाबदारी दी है.तथा आगे भी इस अभियान को चलायमान रखने का संकल्प गेहलोत दंपति ने प्रर्यावरण दिवस पर लिय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!