Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - किसान के बेटे ने NIMCET की परीक्षा में हासिल...

रिंगनोद – किसान के बेटे ने NIMCET की परीक्षा में हासिल किया देश में प्रथम स्थान, परिवार एवं समाज में उत्साह, दी शुभकामनाएं

रिंगनोद। संघर्ष से सफलता की ओर बढ़ते कदम के शब्द को सार्थक करते हुए गांव रिंगनोद के छात्र अजय रमेश लछेटा ने 27 मई  को आयोजित NIMCET  2018 में पूरे भारत मे प्रथम स्थान AIR-1 हासिल कर परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन किया है। अजय की यह मेहनत एक दिन की नही है।  यह सफलता ऐसे कई दिन रातो की कड़ी मेहनत का परिणाम है। अजय ने इसका पूरा श्रेय अपने शिक्षक जितेंद्र मिश्रा व माता पिता को दिया है। इस परिणाम के बाद पूरे परिवार एवं गांव में हर्ष का माहौल है। अब अजय देश के सबसे बड़े MCA कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT से MCA करेंगे।  अजय ने सिर्फ NIMCET में ही नही बल्कि JNU में भी AIR-5 व  KITTEE में भी AIR-129 वी रेंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर समाज के अनिल मोलवा, दीपक काग, कान्हा सतपुड़ा, ललित मोलवा आदि ने बधाई सहित  शुभकामनाएं देकर मिठाई वितरित कर खुशिया मनाई। सीरवी समाज का यह पहला बालक है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है। गौरतलब है कि अजय एक निम्न वर्ग के किसान परिवार से है। अजय के पिता किसान है। छात्र अजय ने अपना प्रारम्भिक अध्ययन सरस्वती शिशु मंदिर रिंगनोद प्राप्त किया है। वही लक्ष्य सेन्ट्रल स्कूल राजगढ़ के बाबुलाल परवार ने बताया की छात्र की उपलब्धि पर उसे आगामी दिनों में स्कुल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वही स्कुल परिवार द्वारा छात्र को शुभकामनाएं दी है।  वही श्री आईजी साख सहकारी संस्था के अध्यक्ष मुकेश सोलंकी एवं उपाध्यक्ष अरविंद सिंदड़ा ने बताया छात्र अजय की प्रतिभा को देखते हुए ऐसी प्रतिभाओ  को श्री आईजी साख सहकारी संस्था मर्यादित राजगढ़ द्वारा आगामी AGM में सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!