Homeचेतक टाइम्सअब मूंग के साथ उड़द भी खरीदेगी मध्‍यप्रदेश सरकार, 20 जून तक...

अब मूंग के साथ उड़द भी खरीदेगी मध्‍यप्रदेश सरकार, 20 जून तक होंगे पंजीयन

भोपाल। प्रदेश सरकार मूंग के साथ अब गर्मी की उड़द फसल भी प्राइस सपोर्ट स्कीम के तहत खरीदेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद कृषि विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए।
खरीदी उन आठ जिलों में की जाएगी, जहां एक हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में उड़द की बोवनी हुई है। फसल 5 हजार 400 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी जाएगी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जबलपुर, नरसिंहपुर, हरदा, कटनी, बालाघाट, डिंडौरी, सिवनी और दमोह में खरीदी की जाएगी। बाजार में इस समय उड़द के भाव साढ़े तीन से चार हजार रुपए के आसपास हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए पिछले साल की तरह ही गर्मी की मूंग व उड़द की खरीदी की जाएगी। इसके लिए पंजीयन 20 जून तक होगा व खरीदी 21 जून से 20 जुलाई तक राज्य सहकारी विपणन संघ और नागरिक आपूर्ति निगम करेंगे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!