Homeअपना शहरराजगढ़ - एड्वोकेट नितिन शर्मा ने छात्र संसद टीम के साथ लीडरशिप...

राजगढ़ – एड्वोकेट नितिन शर्मा ने छात्र संसद टीम के साथ लीडरशिप टूर किया सम्पन्न, देश के 10 रोल मॉडल से की मुलाकात

राजगढ़। नगर के युवा एड्वोकेट नितिन शर्मा ने छात्र संसद टीम वडोदरा के साथ लीडरशिप टूर सम्पन्न किया। इस टूर में अलग -अलग स्टेट और अलग -अलग फिल्ड के स्टूडेंट व अन्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने हिंदुस्तान के 10 रोल मॉडल से मुलाकात कर उनकी फिल्ड के बारे में जानकारी ली और और रोल मॉडल ने  छात्रो को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। नितिन शर्मा ने बताया की छात्र संसद के संस्थापक कुणाल शर्मा वडोदरा हे। छात्र संसद की टीम ने मुम्बई, रालेगण सिद्धी दिल्ली का टूर निकाला। सबसे पहले मुम्बई में पहुंचकर वहां के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर से मुलाकात की। वही मुम्बई के आईजी से मुलाकात की, मुम्बई मेट्रो ऑफिस जा कर चर्चा की, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से चर्चा की, न्यूज़ एडिटर अर्नब गोस्वामी से बात की, और थैले सेमियां से बीमार बच्चों से चर्चा की। 

जिसके बाद रालेगणसिद्धि पहुंचे। जहाँ अन्ना हजारे से आदर्श गांव पर चर्चा की एवं उनके विचारो को समझा। छात्र संसद की टीम दिल्ली पहुंची। झ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की एवं दिल्ली में ही इण्डिया टीवी एडिटर रजत शर्मा से, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत, केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह से मुलाकात की और एसिड अटेक विक्टिम लक्ष्मी से भी मुलाकात की। दिल्ली में संसद भवन का निरीक्षण करने के बाद टूर का समापन हुआ। टूर का उद्देश्य युवाओ में देश सेवा और समाज सेवा के भाव जगाना था। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!