Homeचेतक टाइम्सबामनिया - बैंक से व्यवहार लेन-देन और एटीएम संचालन में रखे सावधानियां,...

बामनिया – बैंक से व्यवहार लेन-देन और एटीएम संचालन में रखे सावधानियां, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने सर्तकता एवं सुरक्षा की दी कई जानकारियां

बामनिया से सुमित राठौर।

बामनिया। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की बामनिया शाखा में सुरक्षा सप्तॉह अर्न्तगत विप ग्राहक दिवस का आयोजन किया गया । आयोजन में बामनिया चौकी प्रभारी श्री इन्द्रपालसिंह राठौर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंक प्रबंधक श्री विप्णु शर्मा एवं सहायक प्रबंधक श्री दिने बंम द्वारा मुख्यअतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों, उपस्थित व्यवसायियों, ग्राहकों का स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि श्री राठौर ने उपस्थित ग्राहकों को बताया कि बैंक में रूपया जमा करने एवं निकासी के लिए आने-जाने में किस तरह की सावधानियां रखी जाना चाहिए ।इसी प्रकार एटीएम का उपयोग करते समय भी हमें सावधानी रखना चाहिए। हमारे द्वारा की गई छोटी सी लापरवाही ही किसी अनचाही घटना का कारण बनती है। अपनी सुरक्षा के प्रति हम स्वंय सजग रहेगें तो किसी घटना का स्विकार नहीं होगें। उन्होंने खातो एवं एटीएम के प्रयोग में सतर्कता एवं जागरूकता बनाए रखने संबंधी विभिन्न जानकारी कई प्रकार के उदाहरण देकर समझाई। बैंक प्रबंधक विप्णु शर्मा ने स्थानीय बैंक शाखा में सुरक्षा के इंतजामों से अवगत कराते हुए बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक कभी भी आपसे फोन करके एटीएम की पिन या आपके खाते संबंधी कोई जानकारी नहीं मांगती है। ऐसे फर्जी कॉल से आप लोग सावधान रहे। यदि कोई आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी पूछता है तो समझ लिजिए कि वह आपका रूपया हडपने वाला है। ऐसे फर्जी कॉल से बचे। श्री शर्मा ने बैंक की यथा जमा एवं अग्रिम जमा ,लॉकर्स सुविधा , ऋण सुविधा ,आदि विभिन्न सुविधाओं पर प्रका डाला साथ ही आधार एवं मोबाईल सीडिंग की महत्ता के बारे में बताया।

आयोजन में बैंकप्रबंधक श्री शर्मा एवं स्टॉफ द्वारा मुख्यअतिथि श्री राठौर का स्मृति चिंह द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन में बामनिया ग्रामपंचायत सरपंच श्रीमती रामकन्या मखोड, व्यवसायी भंवरलाल बाफना,  कांतिलाल चौपडा, सुभाप माण्डोत, दिलीप कटकानी,  अरूण गोयल ,  बैंक कियोस्क संचालक राजे सोनी , विजय भण्डारी, दिलीप चाणोदिया, भावे जैन ,अब्बास भाई बोहरा, कमल लुणावत आदि व्यवसायी, गणमान्य नागरिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!