Homeअपना शहरसरदारपुर - 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने सौंपा ज्ञापन,...

सरदारपुर – 13 सूत्रीय मांगों को लेकर पंचायत सचिवों ने सौंपा ज्ञापन, कहाँ – सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार

सरदारपुर। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय आह्वान पर आयोजित पंचायत सचिवों के 13 सूत्री मांगों के समर्थन में शनिवार को स्थानीय गणेश मंदिर परिसर पर सचिवों की बैठक आयोजित की गई इस दौरान बैठक स्थल से स्थानीय मांगलिक भवन तक पैदल रैली निकालकर प्रभारी तहसीलदार एन पी पनिका को मुख्यमंत्री के नाम 13 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापान का वाचन ब्लॉक अध्यक्ष अजय पाल सिंह राठौर ने किया। इस दौरान सचिव ने सरकार पर सचिव के साथ सौतेला व्यवहार व आंख मिचोली चलने की गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की प्रदेश में आईएएस IPS से लेकर पटवारी जिला जनपद कर्मचारी तथा पेंशनर्स को सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है। जबकि पंचायत सचिवों को जानबूझकर वंचित किया गया है। सचिव संगठन द्वारा सातवें वेतनमान सहित 13 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में 21 जून से आंदोलन शुरु कर मांगों के निराकरण नहीं होने पर 8 अगस्त 2018 को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर पंचायत सचिव संगठन पंचायत सचिव अधिकार बचाओ यात्रा का शंखनाद कर स्वदेश के 313 जनपद पंचायतों के सचिवों द्वारा दशहरा मैदान भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश की 23,000 पंचायत सचिवों का पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में राज्य स्तरीय बैठक में सम्मिलित किया जाए। छठवें वेतनमान की गणना सहायक अध्यापक के समान वित्त विभाग के द्वारा जारी निर्देश पर दिए जाने, धारा 92 के प्रावधानों को शिथिल किए जाने, गजट नोटिफिकेशन प्रावधान के अनुसार सभी पंचायतों के वित्तीय प्रभार नजदीकी पंचायत के सचिव को दिए जावे न की सविदा कर्मचारियों (रोजगार सहायकों), अनुकंपा नियुक्ति मेंं पात्र रिजनों से  मृत्यु अनुग्रह सहायता राशि वसूल करने का आदेश निरस्त किए जाने,  सेवानिवृत्ति पर सचिवों को ग्रेच्युटी का लाभ दिए जाने, पंचायत सचिवों के सेवा काल की गणना नियुक्ति वर्ष से किए जाने,  वर्षों से निलंबित पंचायत सचिवों को तत्काल बहाल कर दोषमुक्ति पर पुराने वेतनमान दिए जाने, हड़ताल अवधि को अर्जित अवकाश मानकर जनपदों में काटे गए सचिवों की वेतन का भुगतान किए जाने,  धारा 92 के तहत वित्तीय प्रभार से वंचित पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभार दिए जाने तथा पंचायत सचिवों का फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस लागू किए जाने की मांग ज्ञापन में रखी गई। इस दौरान सचिव आशुतोष त्रिवेदी, बहादुर खराड़ी, प्रवीण चावरे, मगनलाल पाटीदार, शैलेंद्र तिवारी, गजानंद कुमावत, अखिलेश मोलवा, बालू चर्बोटा, बालू बारिया आदि ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!