Homeचेतक टाइम्सदक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में दो दिनों से भारी बारिश, जनजीवन...

दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में दो दिनों से भारी बारिश, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

नई दिल्ली। दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों, विशेषकर वलसाड, सूरत और नवसारी जिलों में पिछले दो दिनों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण क्षेत्र में जल जमाव हो गया और सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के किसी भी हिस्से से मूसलाधार बारिश के करण किसी नुकसान की खबर नहीं है। वलसाड के क्लेक्टर सी आर खरसान ने बताया कि पिछले 30 घंटों के दौरान वलसाड जिलों के उमरगाम तालुक में करीब 550 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन को किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए सर्तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो दिनों से वलसाड जिले में भारी बारिश हो रही है। उमरगाम तालुक में पिछले 30 घंटों के दौरान करीब 550 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक उमरगाम में 150 मिलीमीटर बारिश हुई है।’’
राज्य आपात नियंत्रण कक्ष के मुताबिक भारी बारिश के कारण उमरगाम सहित वलसाड शहर के कई सड़कों, हाउसिंग सोसाइटियों और निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!