Homeचेतक टाइम्समध्य प्रदेश में बसपा से समझौते पर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की...

मध्य प्रदेश में बसपा से समझौते पर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की चर्चा शुरू

भोपाल। मप्र कांग्रेस के नेता विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए विशेष रणनीति बनाने की तैयारी में जुटे हैं। इस वर्ग को लेकर सरकार की घोषणाओं का जवाब देने के लिए पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी से सीटों के तालमेल को लेकर भी पार्टी में चर्चा का दौर शुरू हो गया है और जल्द ही कोई फैसला हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी दो दिन से दिल्ली में हैं। उनकी पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नितिन राउत से मुलाकात हुई है।
सूत्र बताते हैं कि नेताओं ने चौधरी को बसपा से सीटों के समझौते को लेकर फार्मूला तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। इसमें उन्हें 2013 और इसके पहले कुछ विधानसभा चुनाव में बसपा असर वाली सीटों का अध्ययन कर वहां कांग्रेस की स्थिति पर रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद अगले दौर की बैठक में इस मुद्दे पर नेताओं के बीच चर्चा होगी।
सूत्र बताते हैं कि मप्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को लेकर की जा रही घोषणाओं और उनके धरातल की स्थिति का आकलन करने को भी कहा गया है। इन घोषणाओं का जवाब देने के लिए कांग्रेस के वादों को तैयार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!