Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - करड़ावद में किसान चौपाल का हुआ आयोजन, शासन की योजनाओं...

पेटलावद – करड़ावद में किसान चौपाल का हुआ आयोजन, शासन की योजनाओं से किसानों को करवाया अवगत

गोपाल राठौड़, पेटलावद।  शासन की मंशा अनुसार बुधवार को करडावद में तेजाजी मंदिर पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में जहां एक ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन की योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। वहीं वर्तमान समय में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं का विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद विधानसभा किसान चौपाल के प्रभारी फकीरचंद्र राठौड विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष छगनलाल जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के लिए कई जैन कल्याणकारी योजना बनाई है। तथा आधुनिक खेती पद्वति अपनाई है। वह सब आपके सामने है किसानों की हर समस्या को हल करने के लिए प्रदेश की सरकार हमेशा कटिबद्व है। इस मौके पर किसानों के द्वारा भी कई मांग पत्र  सौंपा।
इस मौके पर रतन पटेल, निर्भय सिंह मुंजी , भरत कुणिया, गंगाराम राठौर, हेमराज भूरिया, रामाजी गणावा, हरचंद मेड़ा, राजु डामर, पुरषोत्तम वैरागी, रणछोड़ भगत आदि उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!