Homeचेतक टाइम्समानसून की अपेक्षा के अनुसार मध्य प्रदेश में नहीं हो रही बारिश

मानसून की अपेक्षा के अनुसार मध्य प्रदेश में नहीं हो रही बारिश

भोपाल। पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलने के कारण प्रदेश में मानसून की अपेक्षाकृत बरसात नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी कहीं-कहीं बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा। चार दिन बाद बरसात की गतिविधियों में कुछ तेजी आने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता जीडी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक लोप्रेशर क्षेत्र बना है। मानसून द्रोणिका बीकानेर से गुना,दमोह से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसी तरह दक्षिणी उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ तक एक चक्रवात और दक्षिणी गुजरात पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान मिश्रा के मुताबिक 19 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी में एक और लोप्रेशर क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके तैयार होने से प्रदेश में अच्छी बरसात की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में मानसून को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाने के कारण अपेक्षाकृत बरसात नहीं हो रही है। जिसके चलते आसमान साफ होते ही धूप निकलने से उमस हावी होने लगती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!