Homeचेतक टाइम्सग्राम पंचायत हातोद की लापरवाही, मुख्य मार्ग खराब होने की वजह से...

ग्राम पंचायत हातोद की लापरवाही, मुख्य मार्ग खराब होने की वजह से रोजाना दो पहिया वाहनों से होती से दुर्घटना, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि को कई बार कराया अवगत फिर भी कोई ध्यान नहीं

रोहित पटेल, हातोद | सरदारपुर तहसील के ग्राम हातोद इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गांव में आने का मुख्य मार्ग गंदगी और कीचड़ से भरा हुआ है गांव में आने के लिए दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन आज तक ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान  है खराब रोड की वजह से रोजाना वहां पर दो पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं एवं मुख्य मार्ग  पर पानी इस कदर भरा है मानव मुख्य मार्ग तालाब का रूप ले लिया लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है मुख्य मार्गो पर 1 हाई स्कूल , एक मिडिल स्कूल, एवं 4 प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं ऐसे में बच्चों के लिए एक कठिनाई का सामना करना पड़ता है लेकिन पंचायत द्वारा इस रोड को लेकर अभी उदासीनता बरति जा रही है
 ग्रामीणों का कहना –
जगदीश पाटीदार का कहना है कि ग्राम पंचायत को  कई बार अवगत कराया था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे मुख्य मार्गो पर आने जाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाता है तो इस रोड पर निकलना  बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है यहां पर ना तो दो पहिया वाहन निकल सकता है और ना ही चार पहिया वाहन अगर यहां पर रोड को समतल कर  मोरम डाल दी जाए तो आवागमन चालू हो जाएगा
देखने को तो बहुत है लेकिन चुनाव आते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेता गांव गांव भटकते हैं एवं झूठे आश्वासन देखकर चंद वोटों के लिए गांव की भोली-भाली जनता को झूठे आश्वासनों देती रहती है चुनाव जीतने के बाद ना तो गांव में जनप्रतिनिधि जाते हैं और ना ही ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु होते हैं अगर जनप्रतिनिधि चाहे तो यहां पर आवागमन को सुचारु रुप से चालू करवा सकती है 
इनका कहना हैं –
आपके द्वारा मुझे अवगत कराया गया है मैं सरपंच सचिव से बात कर जल्द से जल्द काम करवाता हूं – जिला पंचायत सदस्य कमल यादव
दो-तीन दिन में मुख्य मार्गों पर मुरम डाल दी जाएंगी – ग्राम पंचायत सचिव बहादुर सिंह भूरिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!