Homeचेतक टाइम्समध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षको-अध्यापको की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने शिक्षको-अध्यापको की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

राजोद। बुधवार को म.प्र. शिक्षक संघ ने प्रांतीय आवहान पर शिक्षकों एवं अध्यापको की समस्याओं के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्ट्रे मे ज्ञापन सौपा। इस ज्ञापन में अध्यापक संघों ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम रैली निकालकर शिक्षक एवं अध्यापक बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुॅचे। ज्ञापन में कहा गया की प्रदेश के शिक्षकों अध्यापकों में निराशा के साथ काफी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है की योग्यता धारी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक, व्याख्यता/ प्राचार्यो को वरिष्ठ वेतन मान/ प्रथम क्रमोन्नत वेतनमान अनुरूप अपग्रेड कर परिणाम दिया जायें। क्योकि शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति के अवसर अवरूद्ध हुयें है, इस कारण शिक्षक तमाम योग्यताएॅ होने के बाद भी मुल पद पर ही बना हुआ है। अध्यापक संवर्ग का संविलियन एक विभाग एक केडर के रूप में संशोधित किया जायें क्योकि प्रथक केडर बनाने से कुशंकाएॅ पैदा हो गई है, इससे अनावश्यक तनाव एवं भेदभाव विद्धमान रहेंगा। म.प्र. शिक्षक संघ की मांग पर अप्रैल माह में माननीय मुख्यमंत्री जी ने एम शिक्षा मित्र एप से शिक्षको की उपस्थिती को अपमानजनक  मानते हुयें स्थगित करने की घोषणा की थी। इस उपस्थिती की  अपमानजनक व्यवस्था को तुरंत समाप्त किया जायें। अथवा ई-अटेण्डेंस के लियें शासन एण्ड्राएड मोबाईल, सिम कार्ड, प्रतिमाह डेटा खर्च प्रेत्यक स्कूल तक निर्बाध नेटवर्र्क उपलब्ध कराने तक स्थगित करने के आदेश जारी कियें जायें। मांगे पूर्ण ना होने की दशा में उग्र आंदोलन किया जायेंगा। साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों की सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने की जो त्रुटि हो रही हैं उसे सुधारने हेतु भी ज्ञापन सोपा गया ,ज्ञापन का वाचन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ अध्यक्ष मनमोहन उपाध्याय ने किया, ज्ञापन सौपने वालो में संघ के संवरक्ष मोहन लाल यादव, प्राचार्य संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार अग्निहोत्री, म.प्र.तृतीय श्रेणी कर्मचारी अध्यक्ष कैलाश चौधरी, राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष डी के उपाध्याय, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष बी एल पाटिदार, लालचंद पाटिदार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार राजपुरोहित, सचिव विनोद कुमार पान्डेय, सरदारपुर तहसील अध्यक्ष महेन्द्रप्रताप सिंह राठौर, संगठन मंत्री शैतान सिंह चोहान,रमेशचंद्र चौहान,सहसचिव सतिश शर्मा,धरमपुरी ब्लाक अध्यक्ष कमल सिंह चौहान, धार तहसील अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, सरदारपुर ब्लाक अध्यक्ष रमाकांत देराश्री, बदनावर तहसील अध्यक्ष बगदिराम कावल्या,ब्लाक अध्यक्ष श्रद्धानंद उपाध्याय ,अबरार खान, सर्फराज कुरैशी,एवं सैकड़ों शिक्षक एवं अध्यापक साथी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!