Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - श्री संस्कार धाम स्कूल में साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा....

राजगढ़ – श्री संस्कार धाम स्कूल में साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. की प्रतिमा प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई

राजगढ़। दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्धर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा. आदि ठाणा एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा एवं सानिध्य में शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. की प्रतिमा प्रतिष्ठा प्रातः 11ः30 बजे सम्पन्न हुई ।
साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा. की प्रतिमा प्रतिष्ठा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ ट्रस्ट के पूर्व मंत्री श्री मांगीलालजी छाजेड़ धार परिवार की श्रीमती मांगीबाई मांगीलालजी छाजेड़ के पुत्र प्रकाश छाजेड़ द्वारा आचार्यश्री के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई । प्रतिष्ठा के समय श्रीमती लीलाबाई हुक्मीचंदजी लालचंदजी वागरेचा परिवार द्वारा थाली डंका बजाकर प्रतिष्ठा का शुभ समाचार दिया गया । श्रीमती हुलासी बाई राजमलजी वाणीगोता परिवार द्वारा कंकु के छापे नूतन मंदिर व समाजजनों को लगाये गये । प्रतिमा प्रतिष्ठा के पश्चात् संघवी वागजी भाई कांजी भाई थराद वालों ने प्रथम वासक्षेप पूजन किया । मोदक अर्पितकर प्रथम अक्षत गहुंली श्री अनीलजी राणावत फतापूरा वालों द्वारा की गई । गुरुवर्या के नूतन समाधि मंदिर के उपर कलश चढ़ाने का लाभ मोरखीया कोकीला बेन लेहरचंद भाई वासणा वालों द्वारा लिया गया । प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति पश्चात् स्वामीवात्सल्य का लाभ श्री बाबुलाल मिश्रीमलजी वर्धन परिवार द्वारा लिया गया । संचालन देवेश जैन द्वारा किया गया व सोमपूरा श्री ललीत भाई द्वारा प्रतिमा प्रतिष्ठा में सहयोग प्रदान किया गया । श्री संस्कार धाम ट्रस्ट मण्डल के उपाध्यक्ष श्री हुक्मीचंद वागरेचा व ट्रस्टीगणों ने मिलकर सभी लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया गया। प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर तीर्थ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीराज सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, शांतिलाल साकरिया, कमल लुणिया, मांगीलाल पावेचा, बाबुलाल वर्धन, संजय सराफ, साकलचंद तातेड़, आनन्दीलाल अम्बोर, संस्कार धाम मेनेजिंग ट्रस्टी पारस सेठ, राजेन्द्र खजांची, राजमल वाणीगोता, पुखराज रामाजी, सुमेरमल रांका, कमलराज संघवी, रणजीत जैन, संतोष नाकोड़ा, शेलेश अम्बोर, राजगढ़ श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, सेवन्तीलाल मोदी, नरेन्द्र भण्डारी, दिलीप भण्डारी, प्रकाश सेजलमणी, हीरालाल मेहता, जयंतिलाल कंकुचोपड़ा, जयंतिलाल भाण्डुप, अनिल चोपड़ा, विजय गादिया विशेष रुप से उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!