Homeचेतक टाइम्ससीएम के सलाहकार ने शिक्षक संघ के महामंत्री से भोपाल मे की...

सीएम के सलाहकार ने शिक्षक संघ के महामंत्री से भोपाल मे की चर्चा, ई अटेंडेंस स्थगित करने का दिया आश्वासन, शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग की नाराजगी शीघ्र दूर की जावेगी – चौबे

राजोद। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के ज्ञापन एवं धरने का असर दिखाई देने लगा है। म प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर 11 एवं 18 जुलाई के सफल रैली धरने ज्ञापन एवं खरगोन में प्रान्ताध्यक्ष  लछीराम इंगले की जोरदार हुंकार का सरकार पर बड़ा गम्भीर प्रभाव हुआ है।
 इसी के परिणामस्वरूप संघ के महामन्त्री क्षत्रवीरसिंह राठौर को मुख्यमंत्री के सलाहकार शिवकुमार चौबे ने फोन कर सचिवालय बुलाया। श्री चौबे ने सीएम की अनुपस्थिति में समस्त समस्याओ को सुना। 40 मिनट की चर्चा में उन्होंने सचिवालय के वरिष्ठ सचिवो की उपस्थित में महामन्त्री से कहा कि आपके ज्ञापन, समाचार पत्रो की कटिंग्स आदि सम्बंधित अधिकारियो द्वारा पढ़ी जा रही है जिसमे उल्लेखित समस्याओ में ई अटेंडेंस स्थगित करने का आदेश हम जल्द से जल्द जारी करवा रहे है । शिक्षक संवर्ग की सबसे बड़ी नाराजगी लम्बित पदनाम की मांग सहित एक विभाग एक केडर के रूप में अध्यापक संवर्ग का संविलियन की मांग पर सरकार गम्भीर है। शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग की नाराजगी शीघ्र दूर की जावेगी। सरकार अच्छा परिणाम जल्द से जल्द देने वाली है   यह जानकारी म प्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन उपाध्याय ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!