Homeअपना शहरसरदारपुर - जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने किया निर्माणाधीन कोर्ट भवन का...

सरदारपुर – जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने किया निर्माणाधीन कोर्ट भवन का निरीक्षण, निर्माण पर जताई प्रसन्नता, कमीयो को दुर करने के दिये निर्देश, अभिभाषको ने की चर्चा, समस्याओ से कराया अवगत

सरदारपुर। जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्रीमति सरिता सिंह शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सरदारपुर आई। न्यायाधीश श्रीमति सरिता सिंह ने निर्माणाधीन फोर कोर्ट भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमति सिंह ने कहा की तेहसील मुख्यालय पर इस तरह का न्यायालय भवन उन्होने आज तक नही देखा। इस प्रकार का भवन तो जिला मुख्यालय पर होना चाहिये। सरदारपुर के लिये यह सौभाग्य की बात है की यहा पर इस तरह को कोर्ट भवन बना जहा पर सारी सुविधाये पक्षकारो को एक ही छत के निचे उपल्बध होगी। 
निरीक्षण के दौरान श्रीमति सिंह ने अभिभाषको के लिये बैठक व्यवस्था कम दिखाई देने पर उनके लिये समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये साथ ही पर कमी दिखाई दी उन्हे दुर करने के लिये विभागीय अधिकारी एंव साइट इंजीनियर को निर्देश दिये। आपने भवन के सामने बने हुये शासकीय भवन जो जिर्ण शीर्ण अवस्था मे हो चुका है उसे डिस्मेटल करने के लिये मौके पर ही एसडीएम सत्यनारायण दर्रो एंव पीडब्लुडी विभाग के श्री पाठक से चर्चा की एंव आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये। वही परिसर मे बावट्रीवाल निर्माण एंव पार्किग के लिये जगह चयन कर पार्किग स्थल बनाने के निर्देश दिये। 
निरीक्षण के उपरांत न्यायाधीश श्रीमति सरिता सिंह ने न्यायाधीशगणो अभिभाषंक संघ के पदाधिकारीयो एंव अभिभाषको की उपस्थिती मे नवीन फोर्थ कोर्ट भवन के परिसर मे पौधारोपण किया। 
इसके पश्चात जिला एंव सत्र न्यायाधीश श्रीमति सरिता सिंह अभिभाषक कक्ष मे पहुॅची जहा पर अतिरिक्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश अनिश कुमार मिश्रा,द्वितीय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश एमए खाॅन,व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 श्रीमति सरिता डावर,अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 अभिजीत वास्कले,एजीपी दिग्विजयसिंह,अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा,सचिव बीजे उपाध्याय,उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहता,अजय मंडलोई,सुश्री पी तिवारी,राजीव उपाध्याय,मुकेश पाटिदार,अमित तिवारी,योगेन्द्र उपाध्याय आदि  अभिभाषकगणो ने पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा ने दिया। इस दौरान अभिभाषको ने अभिभाषक चैंबर बनाने सहित आदि समस्याओ से अवगत करवाया जिस पर  उन्होने समस्या के निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये। 
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सत्यनारायण दर्रो,तेहसीलदार एनपी पनिका,पीआईयु के सहायक यंत्री श्री यादव,सब इंजीनियर श्री डावर,साईट इंजीनियर शंकर बानिया सहित बडी संख्या मे अभिभाषक गण उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!