Homeचेतक टाइम्सरायपुर - मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, राष्ट्रपति कोविंद के प्रस्तावित...

रायपुर – मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, राष्ट्रपति कोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के दंतेवाड़ा और बस्तर (जगदलपुर) जिलों के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रपति का इस महीने की 25 और 26 तारीख को दंतेवाड़ा बस्तर जिलों का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों के लिए चल रही तैयारियों की जानकारी ली।  उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्री कोविंद का यह दूसरा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। वे इसके पहले पिछले वर्ष 5 और 6 नवंबर को राजधानी रायपुर के प्रवास पर आए थे। उन्होंने पांच नवंबर को नया रायपुर में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित किया था और 6 नवंबर को गुरू बाबा घासीदास की जन्म स्थली और तपोभूमि के दर्शन के लिए गिरौदपुरी गए थे। राष्ट्रपति के इस बार के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान दंतेवाड़ा जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों से मुलाकात, जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी के भ्रमण और वहां के बच्चों से मुलाकात, ग्राम हिरानार में वनवासी कल्याण आश्रम स्कूल के भ्रमण, चित्रकोट जलप्रपात के भ्रमण और जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल भवन के लोकार्पण आदि के कार्यक्रम संभावित है। कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित आज की समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप वन और विधि मंत्री श्री महेश गागड़ा, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सीके खेतान, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आरपी मंडल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, संस्कृति और स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री अनिल राय, जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आरके सिंह,  एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार, संचालक जनसंपर्क श्री चंद्रकांत उइके और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!