Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - आषाढ़ बिता श्रावण से है तेज बारिश की आस, सिंचाई...

सरदारपुर – आषाढ़ बिता श्रावण से है तेज बारिश की आस, सिंचाई विभाग के 71 तालाबा खाली, एक तालाब मे आया एक मीटर पानी

सरदारपुर। आषाढ़ माह खत्म होने को है। शनिवार से श्रावण मास आरंभ होगा। लेकीन तेहसील मे कम बारिश के  चलते नदी नाले मे पानी है तो सिंचाई तालाबो मे भी जल बढोतरी नही हो पाई है। बारिश के आंरभीक एक माह मे एक या दो बार ही तेज बारिश हो पाई है। पुरे माह केवल रिमझीम बारिश हुई है। जिससे भले ही फसले अच्छी है लेकीन भविष्य के लिये तेज बारिश की कमी अब भी महसुस की जा रहे ही।
सरदारपुर जल संसाधन संभाग अंतर्गत सरदारपुर तहसील के 56 एंव बाग-टांडा क्षैत्र के 16 तालाबो मे जल बढोतरी नही हो पाई है। इन तालाबो से क्षैत्र मे 16 हजार हैक्टर क्षैत्र में सिंचाई होती है। जल संसाधन विभाग के उपयंत्री अशोक  गर्ग ने बताया की टांडा क्षैत्र के थाना तालाब मे ही गैट से 1 मीटर तक पानी आया है। बाकी तालाबो मे गैट लैवल से निचे पानी है। जबकी पिछले वर्ष सभी तालाबो मे गैट लैवल तक पानी की आवक हो चुकी थी।
वही नदी नालो में भी तेज बारिश  नही होने से पानी की आवक नही हो पाई है। नगर मे माही नदी पर बने स्टाप डेम पर कुछ दिनो पुर्व तक तो गैट से पानी बह रहा था लेकीन तेज बारिश नही होने से पानी बहाव भी रूक गया। वही संदला मे नदी पर बना स्टाप डेम लबरेज होने के साथ जरूर जल बहाव स्टाप डेम के उपर से बह रहा है जो सुकुन दे रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!