Homeचेतक टाइम्स14 अगस्त को मनाया जाएगा शौर्य दिवस, सम्मानित होंगे शहीदों के परिजन

14 अगस्त को मनाया जाएगा शौर्य दिवस, सम्मानित होंगे शहीदों के परिजन

भोपाल। शहीदों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पूरी सरकार प्रदेश के शहीद जवानों के घर जाएगी। इसके लिए 14 अगस्त को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अब तक 568 शहीद जवानों को चिन्हितकिया जा चुका है। सर्वाधिक 119 शहीद भिंड और 81 मुरैना में चिन्हित किए गए हैं। गृह विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि वे और बारीकी से देख लें कि कोई शहीद छूटने न पाए। प्रदेश सरकार ने शौर्य दिवस मनाने के तहत जिलों से 568 शहीद जवानों को चि-त किया है। इसमें 312 सेना, 99 केंद्रीय सशस्त्र बल और 167 मध्यप्रदेश पुलिस के जवान हैं। जिलेवार देखा जाए तो सबसे ज्यादा 119 शहीद भिंड जिले से हैं। मुरैना से 81, रीवा से 75 और ग्वालियर से 40 जवान शहीद हुए हैं। सरकार ने तय किया है कि शहीद जवान जिस स्कूल में पढ़े हैं, वहां उनकी शौर्यगाथा बताई जाएगी। गृह विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि इसके लिए विशेष रूप से तैयार करें। जिन जिलों में शहीदों की संख्या अधिक है वहां जनप्रतिनिधियों अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों की सेवाएं ली जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!