Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - बदमाशों ने ग्रामीणों पर धावा बोल दिया वारदात को अंजाम,...

रिंगनोद – बदमाशों ने ग्रामीणों पर धावा बोल दिया वारदात को अंजाम, दो ग्रामीण हुए घायल, पूर्व विधायक ग्रेवाल ने ग्रामीणों के साथ पुलिस चौकी पर दिया धरना, कहाँ – मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मी और जनता के लिए कोई नही

रिंगनोद। तहसील क्षेत्र मे लूट, मारपीट की घटनाओ मे लगातार इजाफा हो रहा है। बीती रात्रि मे ग्राम पंचायत गुमानपुरा के मवडी मे बदमाश ग्रामीण सालमिया के घर से बेंल एवं बकरी लेकर भाग गए एवं अन्य ग्रामीण सरदार मसान्या पर धारदार फालिये से हमला कर दिया। जब सुबह ग्रामीण रिंगनोद चौकी पर प्रकरण दर्ज करवाने पहुचे तो 02 घण्टे तक प्रकरण दर्ज नही किया गया। जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल को सुचना दी गई और पूर्व विधायक तुरंत रिंगनोद चौकी पर पहुचे एवं ग्रामीणो के साथ धरना दिया। सरदारपुर एसडीओपी रिंगनोद चौकी पहुचे और पूर्व विधायक, ग्रामीणो के साथ चर्चा की।

पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि विगत 1 माह से सम्पूर्ण विधानसभा क्षैत्र मे लुटपाट एवं मारपीट की दर्जनोभर घटनाए घटित हो रही है। जिसमे कई व्यक्तियो को छर्रे लगे है। पुलिस प्रशासन किसी भी घटना मे शामिल बदमाशो का पता नही लगा पाया है। जिससे बदमाशो के हौसले बुलंद है। पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री की सुरक्षा मे तो 500 से अधिक पुलिसकर्मियो को लगा देता है लेकिन जनता की सुरक्षा करने वाला कोई नही है। अगर 03 दिवस के अंदर बदमाशो को नही पकडा गया तो हमारे द्वारा एसडीओपी कार्यालय सरदारपुर का घेराव किया जाएगा। धरना देते समय जनपद सदस्य मुकेश मेडा, शंकरदास बैरागी, सरपंच भारतसिंह सिंगार, कान्हा निनामा, केशुराम सौलंकी, बलराम यादव, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम जाट, उंकार कटारा आदि ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!