Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस मे बेतहाशा वृध्दि के विरोध...

सरदारपुर – पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस मे बेतहाशा वृध्दि के विरोध मे कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को हाथ से धकेलकर किया विरोध प्रदर्शन

सरदारपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस मे केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार की जा रही बेतहाशा वृध्दि के विरोध मे भोपावर मार्ग से रैली निकालकर प्रदेष के महामहिम राज्यपाल के नाम पर सरदारपुर तहसीलदार परिहार को ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओ द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को हाथ से ढकेला। ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि वर्तमान मे मध्यप्रदेष मे पेट्रोल-डीजल के दामो मे लगातार वृध्दि हो रही है जिसमे आम जनमानस का घरेलु बजट गडबडा रहा है वर्तमान मे पेट्रोल 86 रूपये लीटर एवं डीजल 76 रूपये लीटर हो गया है जो कि भारत देष के इतिहास मे कभी नही हुआ है। लोकसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देष एवं प्रदेष की जनता से वादा किया था कि अगर देष मे एनडीए की सरकार बनेगी तो महंगाई को कम किया जाएगा लेकिन एनडीए की सरकार बनने के बाद वह वादा उल्टा साबित हो रहा है महंगाई कम होने के बजाय लगातार बढती ही जा रही है जिससे देष एवं प्रदेष का नागरिक अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। पेट्रोल-डीजल आज अंतराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमतो के मान से हमे 35-40 रूपये प्रति लीटर से भी ज्यादा दाम पर बेचकर बेतहाषा वसूली कर रही है जनता के साथ ये सीधी लूट भाजपा की केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा की जा रही है और नाजायज फायदा जनता से लिया जा रहा है अपने कुछ उद्योगपति मित्रो के स्वार्थ के खातिर भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीजल की इस सीधी लूट से अभी तक लगभग 11 लाख करोड रूपये आम आदमी की जेब पर सीधे डाका डालकर लूटे है।

साथ ही रसोई गैस सिलेण्डर के दामो मे भी पिछले कई वर्ष से लगातार वृध्दि हो रही है गैस सिलेण्डर पहले लगभग 550 रूपये का होता था उसकी कीमत आज 850-900 रूपये के लगभग हो गया है जो देष की जनता के साथ एवं महिलाओ के साथ बहुत बडा धोका है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस सिलेण्डर के दामो मे की गई बेतहाषा वृध्दि को शीघ्र ही कम किया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी द्वारा चरणबध्द आन्दोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रषासन की रहेगी। ज्ञापन का वाचन ब्लाक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने किया, ज्ञापन देते समय युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेष बैरागी, न.प. अध्यक्ष महेष भाबर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी दिलीप वसुनिया, गोविन्द पाटीदार, अंसार खान, मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्र लोहार, छगन राठौड, जगदीष पाटीदार, केकडिया डामोर, अम्बर गर्ग, प्रतापसिंह राठौर, देवीलाल मुकाती, परवेज लोदी, नरेन्द्र पारगी, कालु यादव, बबलु सोनेर, नराण यादव, रितेष वैष्णव, जगजीत बैरागी, कृष्णा यादव, गोविन्द कुमावत, नारायण कुमावत, मंगतु यादव, पप्पु पटेल, गोरधन मारू, रवि निनामा, देवा प्रजापत, बंटी लुहार आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!