Homeअपना शहरराजगढ़ - सांसद प्रतिनिधि कावड़िया ने परिषद की बैठक में नगर की...

राजगढ़ – सांसद प्रतिनिधि कावड़िया ने परिषद की बैठक में नगर की अव्यवस्थाओ से करवाया ध्यान आकर्षित

राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ की मीटिंग में सांसद प्रतिनिधि बनने के बाद प्रथम मीटिंग में सांसद प्रतिनिधि मुकेश कावड़िया ने नगर की बदहाली, गंदगी, मच्छरों ओर सुअर की बढ़ती संख्या, बस स्टैंड सहित शहर में बड़ रही अव्यवस्था, बढ़ती चोरियों से जनता को सुरक्षित रखने हेतु सीसीटीवी कैमरों की संख्या में व्रद्धि, नगर परिषद में बन रहे बेहताशा राशनकार्ड की समीक्षा, वार्डो में बन रहे कचरा अड्डो को कम करने, मेला मैदान में टेंट के पाइप स्थायी लगे हुए को हटाने, विद्युत पोल पर लाईट लगाने, पार्षदो को मीटिंग में लिए गए निर्णयों की कॉपी देने, हाट बाजार में ठिये के नाम से ही रही अवैध वसूली को रोकने व अवैध ठिये हटाने जैसी कई नगर की जनहितेशी आवश्यकताओ पर ध्यान आकर्षित करवाया। वही सांसद प्रतिनिधि मुकेश कावड़िया ने वार्ड 6 को स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ एवं आदर्श बनाने के लिए भी कार्य योजना प्रस्तुत की। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!