Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - गणगौर चौक पर भव्य रूप से मनाया जा रहा गणेश...

रिंगनोद – गणगौर चौक पर भव्य रूप से मनाया जा रहा गणेश उत्सव, प्रतिदिन हो रहे विशेष आयोजन, आज ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज होंगे शामिल, 20 को होगा विशाल कवी सम्मेलन

रिंगनोद। पर्यावरण, जैविक, खेती नशा मुक्ति को लेकर नगर के गणगौर चौक पर भव्य रूप से 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत  विशेष आयोजन भी किए जा रहे है। कल  रात्रि भव्य रूप से सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। जिसमे भजन गायक नंदू भाई चौधरी एवं टीम द्वारा प्रस्तुतिया दी गई।। वही आज रात्रि में राजगढ़ के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज शामिल होंगे। जहा वे आरती के पश्चात पर्यावरण, जैविक खेती एवं नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। आयोजन के तहत 17 सितम्बर को  कंप्यूटर बाबा राज्य मंत्री, सुनील महेश्वरी राज्य मंत्री, योगेंद्र जी महंत राज्यमंत्री व भारत उत्थान अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं गौ संवर्धन समिति के राष्ट्रीय संयोजक  राजेंद्र सिंह राजपूत, प्रदेश संठन मंत्री सहदेव बेरागी द्वारा भारत उत्थान अभियान के द्वारा नशा मुक्ति के संकल्प का कार्यक्रम होगा एवं देशभक्ति से ओतप्रोत डांस विकास परवार एवं टीम द्वारा। वही  18 सितम्बर को खाटू श्याम की विशाल भजन संध्या होगी। जिसमे सौरभ शर्मा व टीम अपनी प्रस्तुतिया देंगे।  19 सितम्बर 51 जोड़ो  द्वारा महा आरती किए जाएगी जिसमे  सर्व समाज शामिल होगी।  20 सितम्बर को विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।  जिसमे  राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा इंदौर, सुनील लाफ्टर किंग मुंबई, मुन्ना बैटरी हास्य सम्राट मंदसौर, मुकेश मासूम पैरोडीकार, भावना, संदीप शौर्य, कवि विजय विद्रोही के द्वारा अपनी प्रस्तुतिया दी जाएगी।  21 सितम्बर को कृषि प्रशिक्षण शिविर में बजरंग दल के जिला कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा जैविक खेती पर कार्यक्रम होगा।  22 सितम्बर को विशाल डांडिया रास होगा जिसमे  आनंदीलाल भावेल अपनी प्रस्तुतिया देंगे। 23 सितम्बर को महा आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन के साथ राजा गणेश को  1100 लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!