Homeचेतक टाइम्सरिंगनोद - हिन्दू उत्सव समिति द्वारा भव्य रूप से मनाया जा रहा...

रिंगनोद – हिन्दू उत्सव समिति द्वारा भव्य रूप से मनाया जा रहा हैं गणेश उत्सव, 22 को होगा एक करोड़ सामूहिक जाप

रिंगनोद। हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय राजा गणेश उत्सव मैं कई धार्मिक एवं राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समिति द्वारा रिगंनोद के राजा से गणेश की 17 फीट ऊंची प्रतिमा विशेष रूप से मिट्टी की बनवाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
 हिंदू उत्सव समिति के मीडिया प्रभारी पवन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में प्रतिदिन समाज के विभिन्न परिवारों के 21 प्रतिनिधियों द्वारा राजा गणेश की आरती की जा रही है। इस विशेष आरती में शिव शक्ति सुंदरकांड भक्त मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी गणेश आरती एवं भजनों की सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए जा रहे हैं। 20 सितम्बर को यहां पर देव झुलनी ग्यारस के अवसर पर समिति द्वारा सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में सभी मंदिरों के झूलों पालकियों का पूजन अर्चन तथा शोभायात्रा मे निकलने वाले अखाड़ा प्रमुखो का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। वही 21 सितम्बर को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत भारत माता की आरती एवं देश भक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  वही 22 सितम्बर को विशेष रूप से सामाजिक समरसता की मिसाल बनने वाला सामाजिक समरसता महायज्ञ जिसमें श्री गणेश  सहसत्रावली नाम से समाज के 108 जोड़ों द्वारा आहुतियां डाली जाएगीम् महायज्ञ पंडित गिरिराज व्यास संपन्न करवाएंगे। उसके पश्चात उसके ऊं गं गणपतए नमः मंत्र के एक करोड़ सामूहिक जाप किए जाएंगे। यह जाप कोई भी व्यक्ति चाहे वह खेतों में काम करने वाला हो मजदूर वर्ग का हो व्यापारी वर्ग स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं जो व्यक्ति जहां पर काम कर रहा है वह वहां पर 12.39 से 12.54 तक यह जाप किए जाएंगे। यह जाप करने के लिए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर से 88268 21021 पर मिस्ड कॉल देकर पंजीयन समिति द्वारा करवाए जा रहे हैं। वही उज्जैन से  पधारे  प्रवचनाकार पंडित गोपालकृष्ण जोशी के सामाजिक समरसता और श्री गणेश विषय पर विशेष व्याख्यान होंगे। वही 23 सितम्बर को 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव के समापन पर भगवान श्री गणेश को शुद्ध घी के 5100 लड्डू से भोग लगाया जाएगा। लड्डू की प्रसादी का लाभ दस हजार रुपए रखें गए हैं। जो नगर के करीब-करीब हर परिवार से सहयोग राशि लेकर बनाए जाएंगे। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भी बड़ा उत्साह है और सारी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। राजा गणेश पांडाल में प्रतिदिन कई सामाजिक संगठनों अंबेडकर ग्रुप, व्यापारी वर्ग, किसान वर्ग, कर्मचारी- अधिकारी गण तथा रोज की मजदूरी करने वाले हम्माल संघ ने भी राजा गणेश की आरती के बाद महाप्रसादी वितरण कर धर्म लाभ लिया हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!