Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - नष्ट हुई फसलों का पूर्व विधायक ग्रेवाल ने किया मुआयना,...

सरदारपुर – नष्ट हुई फसलों का पूर्व विधायक ग्रेवाल ने किया मुआयना, कहाँ- किसानो की नष्ट फसलो का नही हुआ सर्वे, 25 को देंगे ज्ञापन एवं धरना

सरदारपुर। सम्पूर्ण सरदारपुर तहसील मे प्राकृतिक आपदा के कारण सोयाबीन की फसले बुरी तरह से नष्ट हो गई है। जिसके सर्वे के लिए किसानो एवं ब्लॉक कांग्रेस द्वारा 30 अगस्त को ज्ञापन दिया गया था। लेकिन आज दिनांक तक सर्वे दल किसानो के खेतो पर नही पहुचा है। जिसके विरोध मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर द्वारा किसानो के हित मे 25 सितम्बर मंगलवार को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सरदारपुर के सामने धरना दिया जाएगा। यह बात पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल ने गुरूवार को ग्राम बडवेली, पसावदा, बोला, बोदली मे किसानो की नष्ट सोयाबीन फसलो के मुआयने के दौरान कही। मुआयने के दौरान ग्राम बडवेली सरपंच नरसिंह वसुनिया, दिलीप वसुनिया, मनोज पटेल, श्रीराम पाटीदार, कृष्णा पाटीदार, पप्पु पाटीदार, पसावदा के अनिल चौधरी, बोला के धरमचन्द्र मारू, चुन्नीलाल मारू, बोदली के रमेश जाट, सुरेश जाट, पुष्कर ग्रेवाल किसानगण उपस्थित थे। किसानो ने भी अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारा लगभग 70 प्रतिषत नुकसान हुआ है लेकिन सर्वे के लिए कोई भी नही आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!