Homeअपना शहरराजगढ़ - परिषद के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई हैं राशी, सांसद...

राजगढ़ – परिषद के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुई हैं राशी, सांसद प्रतिनिधि झूठी वाहवाही ना लुटे, पहले अपने विधायक एवं सांसद की घोषणाएं पूरी करवाएं – नप अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़

राजगढ़। नगर परिषद के सांसद प्रतिनिधि मुकेश कावड़िया द्वारा आज एक प्रेस नोट जारी कर मिडिया को 1 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत करने की जानकारी का नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ ने खण्डन करते हुए कहाँ की उक्त विशेष निधि राशि नगर परिषद के अध्यक्ष, सीएमओ एवं पार्षदगणों के अथक प्रयास से स्वीकृत हुई हैं। जिसका सांसद प्रतिनिधि द्वारा बेवजह वाहवाही लूटी जा रही हैं। उक्त राशि की स्वीकृति हेतु अध्यक्ष एवं पार्षदगण लगभग 2 से 3 बार भोपाल गए एवं प्रमुख सचिव से मुलाक़ात कर राशि स्वीकृत करवाई हैं। परिषद ने अपने अथक प्रयास से 10 लाख की शोंचालय, 5.40 लाख का कचरा वाहन एवं फॉग मशीन, स्वीपर मशीन, 5 लाख लीटर पानी की दो टँकी जिनकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रूपये हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष श्री बारोड़ ने कहाँ की सांसद प्रतिनिधि बारोड़ ने जो मिडिया को जानकारी दी है वह केवल वाह वाही लूटने के लिए किया हैं। जबकि यह कार्य परिषद के अथक प्रयासों से हुए हैं। जिनका डिमांड लेटर भी हमारे पास हैं। नगर की 22 कॉलोनियां जो अवैध हैं वह वैध होंने हेतु अंतिम प्रकिया में हैं। जिससे इन कॉलोनियो में भी वीकास के रास्ते खुल जाएंगे।
वही श्री बारोड़ ने कहाँ की सांसद प्रतिनिधि महोदय पहले विधायक एवं सांसद द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करवाए। सांसद महोदय ने पूर्व में 20 लाख रूपये की घोषणा विकास कार्यो हेतु की थी एवं विधायक महोदय ने शासकीय अस्पताल में बाउंड्रीवाल वाल हेतु 10 लाख रूपये की घोषणा की थी एवं पूर्व में वार्ड 15 में लोकार्पण के दौरान विधायक महोदय ने नल कूप खनन एवं विकास कार्य हेतु 25 लाख की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नही हुई हैं। जिन्हें पूरी करवाए फिर नगर परिषद एवं नगर की जनता के द्वारा आपका सम्मान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!