Homeचेतक टाइम्सदसाई - मिड लाईन टेस्ट के तहत छात्र-छात्राओं का किया जा रहा...

दसाई – मिड लाईन टेस्ट के तहत छात्र-छात्राओं का किया जा रहा है मूल्यांकन

नरेंद्र पँवार,दसाई। मध्य प्रदेश शसन द्वारा संचालित समस्त शासकीय विद्यालयों मे दिनांक 4,5एवं 6 अक्टोम्बर को  मिड लाईन टेस्ट के तहत छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी कडी मे संकूल केन्द्र दसाई मे भी समस्त 33 प्रावि एवं 8 मावि मे इन तीन दिनों तक उक्त मूल्याकंन किया जा रहा है। संकूल के शा कन्या मावि दसाई मे गुरूवार को मिडलाईन टेस्ट संपन्न हुवे। जिसमे पा्रचार्य श्रीमती प्रतिभा दूबे ने विद्यालय मे हो रहे मूल्यांकन का परीक्षण किया। जिसमे छात्राओं से विभिन्न प्रश्न पूछकर उनकी योग्यता का आंकलन किया। छात्राओं का स्तर उत्तम पाये जाने पर आपने शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य बीएल पाटील एवं प्रधानाध्यापक कैलाश चन्द्र मारू भी उपस्थित थे। शिक्षक आत्माराम पाटील एवं गजेन्द्रसिंह राठोर ने निरीक्षण कार्य मे सहयोग किया।   वहीं संकूल के जनशिक्षक धर्मेन्द परमार एवं गंगाराम अकलेचा ने बताया कि संकूल केन्द्र की 12 संस्थाओं को सेंपल शालायें घोषित कर उनमे मिड लाईन टेस्ट के निरीक्षण हेतु प्रत्येक संस्था मे एक-एक शाला मित्र अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!