Homeअपना शहरराजगढ़ - भाजपा पार्षद दल ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन, कचरा प्रबंधन...

राजगढ़ – भाजपा पार्षद दल ने सीएमओ को सौपा ज्ञापन, कचरा प्रबंधन सफाई व्यवस्था हेतु निकाली गई निविदा की उच्च अधिकारियों से सत्यापन एवं संसोधन करने की रखी मांग

राजगढ़। कचरा प्रबंधन सफाई व्यवस्था हेतु नगर परिषद द्वारा निकाली गई निविदा की उच्च अधिकारियों से सत्यापन करवाने हेतु भाजपा पार्षदों ने नगर परिषद सीएमओं को ज्ञापना सौंपा। परिषद के भाजपा पार्षदों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद द्वारा कचरा प्रबन्धन सफाई कार्य हेतु 95 लाख वार्षिक खर्च कि निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें 10 वाचन चालक, 15 कम्प्युटर ऑपरेटर के साथ सफाइ हेतु सिर्फ 35 श्रमिक/कर्मचारी कार्य हेतु रखे जायेंगे। जबकि शहर में लगभग 100 से अधिक सफाई कर्मी कार्यरत है। आमंत्रित निविदा में 95 लाख रूपये सफाई व्यवस्था पर खर्च हेतु प्रस्वतावित किया गया है। भाजपा के पार्षद दल ने मांग कि है कि उक्त निविदा की उच्च अधिकारियों से सत्यापन करवाया जाये कि यह निविदा नगर परिषद के आर्थिक स्त्रोत के अनुसार इनती राखि खर्च करना न्यायगत है या नही। नगर परिषद सफाई व्यवस्था पर निम्नानुसार कितना खर्च कर सकती है जबकि इतनी राशि नगर परिषद में टैक्स के रूप में भी जमा नही होती है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि परिषद में लगभग 50  स्थायी सफाई कर्मी मौजुद है। जिसका शासन लगभग 40-45 लाख खर्च करता है। ऐसी स्थिती में 1 करोड़ 40 लाख रूपयें नगर में सिर्फ सफाई पर खर्च करना आवश्यकता नही होती है। जबकि पिछली परिषद द्वारा भी सफाई व्यवस्था का कार्य निजी एजेन्सीयों से कार्य करवाया गया था जिस पर लगभग 25.30 लाख रूपये सालाना खर्च होता था। वर्तमान में सफाई कर्मचारीयों के ऐजेन्सी द्वारा रखा जायेगा या नही यह भी स्पष्ट करे। ज्ञापन में बताया गया कि निविदा का उच्च अधिकारीयों से सत्यापन करवाया जाएं। इस दौरान पार्षद नरेन्द्र भण्डारी, पार्षद प्रतिनिधी मुकेश कावड़िया, विपिन पाण्डेय, अजय चौहान आदी मौजुद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!