Homeचेतक टाइम्सराजगढ़ - 8 रात्रि एवं 9 दिन की रहेगी इस बार नवरात्रि,...

राजगढ़ – 8 रात्रि एवं 9 दिन की रहेगी इस बार नवरात्रि, यह रहेगा घटस्थापना का महूर्त, जानिए क्या हैं कारण

राजगढ़। बुधवार 10 अक्टूबर से शारदैय नवरात्रि प्रारम्भ हो रही हैं। ज्योतिषियों एवं पंचाग के अनुसार इस बार नवरात्रि 8 रात्रि एवं 9 दिन की रहेंगी। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने बताया कि बुधवार से नवरात्रि प्रारम्भ हो रही हैं। घटस्थापना करने का  विशेष महूर्त बुधवार को प्रातः 6 बजकर 27 मिनट से 7 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। निर्णय सागर पंचाग नीमच एवं महाँकाल पंचाग उज्जैन के अनुसार गुरुवार 18 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक नवमी रहेंगी। जिसके बाद दशहरा प्रारम्भ हो जाएगा। पंचाग के अनुसार इस वर्ष विजया दशमी का पर्व 18 तथा 19 अक्टूबर को 2 दिन मनाया जाएगा।

इसमें शास्त्र का निर्देश हैं कि विजयादशमी का पर्व अपराह्न व्यापिनी आश्विन शुक्ल पक्ष 10 व श्रवण नक्षत्र के योग में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व मनाया जाना चाहिए। इस वर्ष ता. 18 अक्टूबर को ही श्रवण नक्षत्र हैं। इस दिन दशमी तिथि दिन में 3.28 बजे प्रारम्भ होगी और श्रवण नक्षत्र रात्रि 24. 33 बजे (12.33 बजे) तक हैं। इससे श्रवण नक्षत्र तथा दशमी तिथि का योग हो रहा हैं। जिन नगरो में ता. 18 अक्टूबर को अपराह्नकाल दिन में 3. 28 बजे के बाद तक रहेगा। उन नगरों में दशहरा ता. 18 अक्टूबर को तथा जिन नगरों में अपराह्नकाल दिन में 3.28 बजे के पूर्व ही समाप्त हो जाएगा। वहाँ पर दशहरा ता. 19 अक्टूबर को मनाया जावेगा। दिनांक 18 अक्टूबर को दशहरा मनाने वाले प्रदेश तथा नगर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, सम्पूर्ण महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, वेल्लोर, पंडुचेरी, शिमला, पानीपत, गाजियाबाद, भरतपुर, सवाई माधोपुर, गुना, बिना, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नीमच, रतलाम, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, देवास, इटारसी, अकोला, वर्धा, नांदेड़, हैदराबाद, कुडप्पा, तिरुपति तथा इन नगरों में पश्चिम के सभी नगर इसमें सम्मिलित हैं। दिनांक 19 अक्टूबर को दशहरा मनाने वाले प्रदेश तथा नगर अरुणाचल प्रदेश, नागालेंड, मणिपुर, मिजोरम, म्यांमार, त्रिपुरा, बांग्लादेश, मेघालय, भूटान, नेपाल, सिक्किम, बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बरेली, अलीगढ़, कासगंज, महोबा, खजुराहों, जबलपुर, नागपुर, वारंगल, विजयवाड़ा, गुंटूर, चेन्नई तथा इन नगरों से पूर्व सभी नगर इसमें सम्मिलित हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!