Homeक्राइमधार क्राईम ब्रांच को मिली बडी सफलता, नकबजनी का हुआ खुलासा, घटना...

धार क्राईम ब्रांच को मिली बडी सफलता, नकबजनी का हुआ खुलासा, घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

धार। धार जिले में बढ़ती हुई चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार बीरेन्द्र कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्धिवेदी व सचिन शर्मा के निर्देशन में धार जिले के समस्त सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारीगण के साथ-साथ क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष पाण्डेय को लगाया गया था। टीम को सफलता मिली है, पुलिस ने नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकडा है, साथ ही आरोपियों के पास से आभूषण व नगदी भी बरामद किए है। 
जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जून की दरमियानी रात को फरियादी हरिराज पिता हिम्मतसिंह राठौर निवासी ग्राम जौलाना के घर से पिछले हिस्से से चोर घर में घुसे थे तथा कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी से एक सोने की चेन, अंगूठी, कान की झुमकी मय लटकन की, एक जोड़ चांदी की पायजेब, एक जियोनी कंपनी का मोबाईल व नगद 35,000/-रू. चुराकर ले गए थे। मामले में पुलिस ने थाना सरदारपुर में अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
दोस्तों के साथ मिलकर की घटना 
मामले की विवेचना के दौरान धार सायबर सेल द्वारा घटना में चोरी हुए जियोनी कंपनी के मोबाईल के आईएमईआई सर्चिंग पर डाला गया। जिससे ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाईल राजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत चल रहा है। जिस पर से क्राईम/सायबर ब्रांच धार एवं थाना सरदारपुर की टीम को लगाया गया था। दोनो टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए विकास उर्फ नेता पिता कैलाश खराडे उम्र 23 साल जाति खराडे निवासी अहमदपुरा ग्राम थाना राजगढ़ जिला धार को पकड़ा। पुलिस द्वारा विकास से मोबाईल के संबंध में बिल मांगने पर वह भयभीत हो गया, एवं बिल नही होना बताया। विकास खराडे काफी शातिर होकर पुलिस को गुमराह करता रहा। टीम की लगातार पूछताछ पर वह टूट गया, तथा उसने उक्त चोरी अपने दो अन्य साथी  दशरथ उर्फ जस्सु पिता मांगीलाल चावरे उम्र 26 साल जाति मेहतर व  अमित उर्फ घोटू पिता भेरूलाल मारू उम्र 22 साल निवासी पटेल कालोनी थाना सरदारपुर के साथ करना कबूल किया।
नगदी जप्त
पुलिस द्वारा दशरथ एवं अमित को पकड़ा जाकर पूछताँछ की तो दोनों ने विकास के साथ मिलकर ग्राम जौलाना घर से एक सोने की चेन, अंगूठी, कान की झुमकी मय लटकन की, एक जोड़ चांदी की पायजेब, एक जियोनी कंपनी का मोबाईल व नगद 35,000/- रू. चुराना कबूल किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर से एक सोने की चेन, अंगूठी, कान की झुमकी मय लटकन की, एक जोड़ चांदी की पायजेब, एक जियोनी कंपनी का मोबाईल व नगद 8,500/- रू. कुल मश्रुका लगभग पौने दो लाख का जप्त किया गया।
इन्होंने किया गिरफतार 
आरोपियों को पकड़ने में क्राईम ब्रांच धार टीम में पदस्थ सउनि धीरज सिंह राठौर, प्र. आर. रामसिंह गौड़, चंचलसिंह चैहान, संजय राव, आर. राजेश सिंह चैहान, बलराम भंवर, राहुल जायसवाल, सलीम मोहम्मद, हरेन्द्रप्रताप सिंह चैहान, रवि सौलंकी, कुन्दन राठौड़, सायबर शाखा से आर. सर्वेश सिंह सौलंकी, प्रशांत सिंह, शुभम शर्मा एवं थाना प्रभारी सरदारपुर राजकुमार यादव, सउनि रमेशचंद्र नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!