Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - पम्पावती के किनारे हुआ दशानन का दहन, जय श्री राम...

पेटलावद – पम्पावती के किनारे हुआ दशानन का दहन, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा प्रांगण

पेटलावद। पम्पावती नदी के किनारे मेला मैदान पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन हुआ। शाम 5 बजे से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शाम तक पूरा मैदान हजारों लोगों से खचाखच भर गया। बढ़ती भीड़ के बीच आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ। आसमान में रंगारंग आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। रात ९ बजे जैसे ही श्रीराम दरबार की झांकी आयोजन स्थल पर पहुंची। वहां पूजा अर्चना की व आरती उतारी गई। इसके बाद राम का रूप धरकर आए कलाकार ने पहलें मेघनाथ इसके बाद रावण का दहन किया। 
इसके बाद पुतले से धमाकों की आवाज निकलने लगीं और देखते-देखते विशालकाय रावण धू-धू कर जलने लगा। जैसे ही रावण के पुतले ने आग पकड़ी सारा प्रांगण जय श्रीराम के घोष से गूंजने लगा। झांकी की पूरी व्यवस्था जगदीश सेंचा ने की थी। भगवान की आरती एसडीएम हर्षल पंचोली ने उतारी। संचालन यश रामावत ने किया। आभार सीएमओं सुरेश त्रिवेदी ने माना। नगर परिषद ने रावण दहन कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए रावण दहन पर आतिशबाजी का बेहतरीन नजारा लोगों ने देखा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!