Homeचेतक टाइम्सपेटलावद - डेंगू के डर से सहमे अमरगढ़वासी, लचर स्वास्थ्य सुविधा के...

पेटलावद – डेंगू के डर से सहमे अमरगढ़वासी, लचर स्वास्थ्य सुविधा के चलतें गुजरात जाकर इलाज करवाने को विवश ग्रामीण

गोपाल राठौड़, पेटलावद।  जनपद पंचायत के ग्राम अमरगढ में स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल के अभाव में  बिमारी पैर पसार रही है। आलम यह है कि टेकरी वाले क्षेत्र करीब 50 घरो की बस्ती में 20 -25 लोग बीमार होकर दाहोद और बडोदरा में इलाज करवा रहे है। बताया जाता है कि इनमे  से कई को डेंगू के लक्षण सामने आये है। बीमारी बढने पर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया तथा गंदगी से पटी पड़ी नालियों की सुध ली तथा रक्त की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमरगढ के टेकरी वाले क्षेत्र में ग्रामीण खौफजदा है। बुखार और मलेरिया के बाद कुछ को डेंगू के लक्षण भी सामने आये है। स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं पर भरोसा करने के बजाय बीमार सीधे गुजरात के दाहोद और बडोदरा शहरो में जाकर ईलाज करवाकर लोट रहे है, तो कई मरीज आज भी इन्ही जगहो पर उपचारार्थ है।

बीमार बढे तो सुध लेने पहुॅचे जिम्मेदार – ग्राम में पहॅुचने पर देखा कि ग्राम पंचायत के कर्मचारी गंदी नालियों की  सफाई करने में व्यस्त दिखें। ग्रामीणों ने कहा कि यहां वितरीत होने वाला पेयजल दुषित रहता है इसके कारण यहां प्रतिवर्ष बीमारीयों का प्रकोप बढता है। महिलाएं भी साफ सफाई को लेकर आक्रोशित नजर आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां पहॅुच कर खून की जांच कर रही है। 

क्या बोले ग्रामीण –
मेरी माताजी को डेंगू हो गया है, और पिछले कई दिनो से उनका उपचार दाहोद में चल रहा है। इस ग्राम में कई और मरीज है जिनका उपचार बड़ोदरा में भी चल रहा है – निर्मल पाटीदार, स्थानीय निवासी

ग्राम की गंदी नालियों का पानी मेरे घर के सामने इकठ्ठा हो रहा है, पंचायत वालो को कुछ बोलो तो वे कहते है कि ऐसा ही पड़ा रहेगा –   दीता मुणिया, स्थानीय ग्रामीण

ग्राम में जो पेयजल का स्त्रोत है उसमे पास ही स्टापडेम में रोक रखा गंदा पानी मिलरहा है, जो बिमारी की असली वजह है. प्रशासन को यहां की समस्या के निदान के लिए पेयजल का दुसरा विकल्प देना चाहिए -हीरालाल पाटीदार, स्थानीय ग्रामीण 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!