Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - रिटर्निंग अधिकारी ने ली स्टेंडिंग कमेटी की बैठक, आयोग द्वारा...

सरदारपुर – रिटर्निंग अधिकारी ने ली स्टेंडिंग कमेटी की बैठक, आयोग द्वारा किए गए बदलाव सहित दी अन्य जानकारियां

सरदारपुर। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने आज शाम जनपद पंचायत के सभागृह में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में पत्रकारो एवं राजनितिक दलों के प्रमुख को एसडीएम दर्रो ने निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए बदलावो की जानकारियां प्रदान की। इस दौरान एसडीएम दर्रो ने बताया कि 2 नवम्बर को अधिसूचना जारी होगी। जिसके साथ ही नामांकन फार्म डलना प्रारम्भ होंगे। पूर्व में चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी को 2 शपथ पत्र देना थे लेकिन अब एक शपथ पत्र ही देना होगा। अभ्यार्थी को अपने ऊपर जो भी प्रकरण दर्ज हैं उसकी जानकारी समाचार पत्रों में 14 से 26 नवम्बर के बिच तीन बार विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्क्रॉल के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी। जिसका खर्च अभ्यार्थी के व्यव में जुड़ेगा। शपथ पत्र का कोई भी कॉलम खाली नही होना चाहिए। कॉलम खाली पाए जाने पर नोटिश जारी किया जाएगा।इस स्थिति में अभ्यार्थी को नया शपथ पत्र देना होगा। अभ्यार्थी अगर शासकीय आवास में रहता है तो उसका नोड्यूज, नगर परिषद के करो का नोड्यूज एवं विद्युत विभाग का नोड्यूज देना होगा एवं बैंक में बकाया राशि शपथ पत्र में दर्शानी होगी। प्रत्याशी को 5 हजार रूपये अनिवार्य रूप से जमा करवाना होंगे। केवल 4 व 7 नवम्बर को ही अवकाश रहेंगे। बाकि सभी दिन निर्वाचन के कार्य चालू रहेंगे। नामांकन जमा होने से एक दिन पहले अभ्यार्थी को राष्ट्रीय कृत बैंक में नवीन खाता खुलवाना होगा। राष्ट्रिय कृत पार्टी के प्रत्याशी हेतु 1 एवं स्वतंत्र (निर्दलीय) प्रत्याशी हेतु 10 प्रस्तावक अनिवार्य हैं। एक व्यक्ति दो जगह से चुनाव लड़ सकता हैं एवं आवेदन प्रस्तुत कर सकता हैं। किसी भी कार्यक्रम की अनुमति हेतु 48 घण्टे से पहले आवेदन देना होगा। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुमति दी जाएगी। नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 200 मीटर के अंदर केवल 5 व्यक्ति ही आ सकेंगे। बाकि सभी 200 मीटर से बाहर रहेंगे। इस प्रकार कई अन्य जानकारियां रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी गई। बैठक में प्रभारी तहसीलदार एनपी पनिका, जेपी मानधनिया सहित अन्य अधिकरी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!