Homeचेतक टाइम्सजम्‍मू-कश्‍मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बिच मुठभेड़, 2 आतंकी...

जम्‍मू-कश्‍मीर के बड़गाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बिच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। जम्‍मू कश्‍मीर में गुरुवार सुबह एक बार फिर से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ खत्‍म हो गई है। सेना और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के इस जॉइंट ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की फायरिंग में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बडगाम के जागू अरिजल इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद से दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस बीच दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस बीच सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान स्‍थानीय लोगों की ओर से पथराव की भी खबर मिली है। बडगाम में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। आज सुबह सुरक्षाबलों को एक घर में 2 से तीन आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों द्वारा मौके पर जाकर जांच शुरू की तो दूसरी ओर से फायरिंग शुरू हो गई। ऑपरेेेशन में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं 1 आतंकी के अभी भी छिपे होने की खबर है। आतंकी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।  बडगाम मुठभेड़ के बाद 53 राजस्‍थान राइफल्‍स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एके नायर ने कहा कि इस कार्यवाही में 2 आतंकी मारे गए हैं। हम कई दिनों से इनकी तलाश में थे। इन लोगों पर आगामी पंचायत चुनावों में गड़बड़ी फैलाने का अंदेशा था। सुरक्षा बलों ने इन लोगों से दो एके47 और एक पिस्‍तौल बरामद हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!