Homeचेतक टाइम्सरायपुर - छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 : पहले चरण में मतदाताओं ने दिखाया...

रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 : पहले चरण में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, पिछले निर्वाचन के मुकाबले बढ़े मतदाता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन – 2018 के प्रथम चरण में आठ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. बस्तर संभाग के 12 और राजनांदगांव जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , जो पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 1.5 प्रतिशत अधिक है।  विधानसभा आम निर्वाचन -2013 में पहले चरण के दौरान  इन्हीं 18 सीटों पर कुल 74.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चरण में  खास बात यह रही कि कुल संख्या के लिहाज से महिला मतदाताओं ने सबसे अधिक मतदान किया ।वहीं तृतीय लिंग के मतदाताओं ने भी कमतर ही सही लेकिन मतदान में अपनी हिस्सेदारी जरूर की । हालांकि मतदान प्रतिशत के लिहाज से पुरूषों ने महिला मतदाताओं से अधिक मतदान किया है।इस हिसाब से देखा जाए तो 75.9 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया । वहीं 77.02 फीसदी पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।जबकि सिर्फ 9.3 प्रतिशत तृतीय लिंग के मतदाताओं ने मतदान किया ।ये अलग बात है कि प्रथम चरण में सिर्फ 86 तृतीय लिंग मतदाता थे। विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में इस वर्ष मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।  डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.15 प्रतिशत मतदान हुआ , जबकि बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 48.49 प्रतिशत मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में विगत निर्वाचन परिणाम को देखें तो पिछले विधानसभा निर्वाचन में 74.94 प्रतिशत और लोकसभा में 68.25 प्रतिशत मतदान हुआ था।  पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 31 लाख 79 हजार 827 मतदाताओं  में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 86 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल थे। कुल मतदाताओं में से 24 लाख 30 हजार 807 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें 12 लाख 31 हजार 245 महिला मतदाता, 11 लाख 99 हजार 554 पुरूष मतदाता तथा 8 तृतीय लिंग के मतदाताओं ने मतदान किया है। अधिकाधिक मतदान कराने के लिए व्यापक तैयारी की गई थी । प्रथम चरण  में चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस चरण में सबसे ज्यादा डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने मतदान किया। यहाँ कुल एक लाख 88 हजार 891 मतदाता है। इनमें 94 हजार 714 पुरूष, 94 हजार 173 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इनमें से 80 हजार 558 पुरूष मतदाता और 80 हजार 288 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस चरण में सबसे कम बस्तर संभाग के बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। यहाँ कुल एक लाख 60 हजार 826 मतदाताओं में 77 हजार 336 पुरूष, 83 हजार 481 महिला तथा नौ तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इनमें से 38 हजार 264 पुरूष मतदाता, 39 हजार 724 महिला मतदाता तथा एक तृतीय लिंग के मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।   इस चरण में नौ विधानसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, जबकि नौ विधानसभा सीटों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा। ऐसे में कुल मिलाकर मतदान प्रतिशत में आंशिक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. बीजापुर जहाँ इस बार सबसे कम मतदान 48.49 प्रतिशत दर्ज किया गया , वहाँ भी पिछले विधानसभा चुनाव -2013 की तुलना मे लगभग 3.45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस चरण में तृतीय लिंग के मतदाताओं की संख्या कुल 86 थी जिसमें से सिर्फ 8 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया , जो कुल मतदाताओं का 9.3 प्रतिशत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!