Homeचेतक टाइम्सधार श्रीसंघ ने मनाया मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा का संयम रजत जयंति...

धार श्रीसंघ ने मनाया मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा का संयम रजत जयंति वर्ष व दिवस

धार। दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति प.पू. आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती एवं प.पू. ज्योतिषाचार्य जयप्रभविजयजी म.सा. के शिष्यरत्न मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. व वरिष्ठ तपस्वीरत्ना साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री विमलयशाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में ज्योतिषरत्न मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा. के त्रिद्विवसीय 25 वें संयम रजत जयंति वर्ष के अनुमोदना का आयोजन धार नगर की पूण्यधरा पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य दिवस पर विशाल चल समारोह श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो आनन्द चौपाटी, धान मण्डी, पट्ठा चौपाटी, नालछा दरवाजा, राजवाड़ा, महात्मा गांधी मार्ग, जवाहर मार्ग होते हुये राजेन्द्र भवन बड़ा रावला पाण्डाल में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ । चल समारोह में शंखेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु के चित्र को बग्गी में लेकर लब्धी परिवार, मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी म.सा. के चित्र को पीपाड़ा परिवार से श्रीमती सुमन बाई पीपाड़ा व श्रीमती मंजु पावेचा बैठी थी । 16 उपवास की तपस्वी श्रीमती किरण मेहता एवं 11 उपवास की तपस्वी श्रीमती अर्चना दीपक बाफना भी बग्गी में सवार थी । शताब्दी रथ में विनय जैन परिवार के सदस्य दादा गुरुदेव की प्रतिमा लेकर बैठे थे । विशाल शौभा यात्रा में छत्तीसगढ़ दुर्ग से विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष श्री गौतम जैन व श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, मनावर श्रीसंघ अध्यक्ष रमेश खटोड, राजगढ़ श्रीसंघ अध्यक्ष मणीलाल खजांची, भोपावर तीर्थ ट्रस्टी सुरेन्द्र जैन, राजेन्द्र खजांची, नरेन्द्र भण्डारी पार्षद, दिलीप भण्डारी, दिलीप पूराणी, दिलीप नाहर, कांतिलाल पीपाड़ा, संतोष पीपाड़ा, महेन्द्र जैन एवं धार श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश बाफना, वर्धमान सुराणा, प्रकाश छाजेड़, चातुर्मास समिति अध्यक्ष अनिल छाजेड़, सचिव दीपक बाफना, पुण्यपाल जैन, सुरेन्द्र अम्बोर, राजेन्द्र कोठारी, मनीष कांठेड़, विनय जैन, संजय सुराणा, त्रिलोक छाजेड़, संजय छाजेड़ विशेष रुप से उपस्थित थे ।
धर्मसभा में मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. ने त्रिदिवसीय संयम रजत जयंति महोत्सव में आये समस्त समाजजनों से कहा कि दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी म.सा. व पाट परम्परा के अष्ठम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीष से पहली बार राजा भोज की धार नगरी में वर्ष 2018 का चातुर्मास करने का अवसर प्राप्त हुआ । यह चातुर्मास पूर्णाहुति की और है । आज मेरे अनुज मुनि दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा. के संयम जीवन के 25 वर्ष पुर्ण हो रहे है आज ही के दिन 24 नवम्बर 1993 को मनावर की पूण्यधरा पर मुनिराज श्री जयप्रभविजयजी म.सा. के वरदहस्तों से दीक्षा प्राप्त कर संयम जीवन प्रारम्भ किया था । संयम जीवन के आज 25 वर्ष पूर्ण हो चूके है । गुरुदेव के कृपा से धार श्रीसंघ व चातुर्मास समिति ने पूरे हर्षोल्लास के साथ तन मन धन समर्पित कर चातुर्मास को सफल बनाया । धार श्रीसंघ व चातुर्मास समिति, सभी लाभार्थी परिवार साधुवाद के पात्र है । चातुर्मास में 9 मासक्षमण के साथ 36, 21, 16, 11, 9, 8 व सिद्धितप व भक्तामर तप की तपाराधना हुई । इस अवसर पर गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. ने मुनि दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा. को बधाई संदेश प्रदान कर आशीर्वाद दिया साथ ही आचार्यश्री ने धार श्रीसंघ को भी आशीर्वाद पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम में आचार्यद्वारा प्रदत्त पत्र, मुनि पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. का संदेश पत्र, साध्वी तत्वदर्शनाश्री जी म.सा. आदि के संदेश पत्रों का वाचन किया गया ।
16 उपवास की तपस्वी श्रीमती किरण मेहता व 11 उपवास की तपस्वी श्रीमती अर्चना दीपक बाफना का बहुमान 6666 सामायिक का लाभ लेने वाले लाभार्थी छाजेड़ परिवार द्वारा किया गया । बाहर से पधारे हुऐ अतिथियों का बहुमान लाभार्थी छाजेड़ परिवार द्वारा किया गया । मुनिद्वय की संसारिक जन्मदात्री मातुश्री श्रीमती सुमनबाई पीपाड़ा का बहुमान धार श्रीसंघ एवं चातुर्मास समिति की और से छाजेड़ परिवार द्वारा किया गया । त्रिदिवसीय महोत्सव के मुख्य दिवस के सम्पूर्ण दिन का लाभ मालवकेसरी गुरुभक्त मण्डल के छाजेड़ परिवार, विनोद निमजा, सचीन जैन, वर्धमान सुराणा, सुभाष जैन, नाकोड़ा बहु मण्डल, प्रकाश बाफना, राजेन्द्र महिला मण्डल, विमला बेन विनयकुमार, चंदनबाला संघवी, दिनेश जैन, डॉ. एन.के. जैन, जयंतिलाल सेठिया, सुशीलकुमार जैन, नवरत्न ग्रुप, विशाल देवेन्द्र जैन व अन्य गुरुभक्तों द्वारा लिया गया । दोपहर विजय मुहूर्त में श्री महालक्ष्मी महापूजन का भव्य आयोजन किया गया । पूजा का विधान विधिकारक हसमुख जैन द्वारा पूर्ण कराया गया । मंत्रोच्चार मुनिश्री द्वारा किये गये । कार्यक्रम का संचालन चातुर्मास समिति सचिव दीपक बाफना ने किया । संगीतमय प्रस्तुति देवेश जैन मोहनखेड़ा द्वारा दी गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!