Homeचेतक टाइम्सधार में आज आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम, डाकमत्र पत्रों की होगी...

धार में आज आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम, डाकमत्र पत्रों की होगी गिनती, प्रशासन अलर्ट

धार। विधानसभा चुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे, जिले की 7 विधानसभा पर कुल 52 प्रत्याषी मैदान में है। ऐसे तो जिले में भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला हैं, किंतु बदनावर व मनावर में भाजपा व कांग्रेस के बागी नेता निर्दलीय के रूप में मैदान में है। जिले में इस मर्तबा अच्छी वोटिंग हुई है, जिले की बदनावर में सबसे अधिक मतदान हुआ है। जहां एक ओर भाजपा 7 विधानसभा जितने का दावा कर रही हैं, तो कांग्रेस भी पिछले चुनाव से बेहतर परिणाम आने की बात कह रही है। इस साल कुल 1 हजार 921 ईवीएम का उपयोग मतदान के लिए जिले में किया गया, वहीं कुल 11 लाख 8 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावार करीब 12 हजार शासकीय कर्मचारियों ने भी मतदान किया है, सुबह 8 बजे सबसे पहले डाकमत पत्र की गिनती शुरू होगी। पाॅलीटेक्निक काॅलेज में मतगणना की प्रक्रिया आज संपन्न होगी, यहां पर सबसे पहले धरमपुरी विधानसभा के नतीजे आएंगे। साथ ही धार विधानसभा के परिणाम सबसे अंतिम में आएंगे। इधर प्रशासन भी मतदान को लेकर पूरे अलर्ट पर हैं, कलेक्टर व एसपी सहित अन्य प्रषासनिक अधिकारी काॅलेज परिसर की लगातार निगरानी कर रहे है। वहीं काॅलेज के बाहर भी लोगों के आने का क्रम शुरू हो गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!