Homeचेतक टाइम्ससरदारपुर - दत्तीगांव को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से कार्यकर्ताओ में...

सरदारपुर – दत्तीगांव को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से कार्यकर्ताओ में पार्टी हाई कमान के प्रति रोष

सरदारपुर। मध्यप्रदेश कि कमलनाथ सरकार के प्रथम मंत्रिमंडल मे धार जिले के वरिष्ठ लोकप्रिय विधायक राजवर्धनसिह दत्तीगांव ( बदनावर विधायक ) को मंत्री मण्डल मे शामिल नही किये जाने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ मे पार्टी  हाई कमान के प्रति रोष व्याप्त हैं। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के सरदारपुर विधानसभा प्रवक्ता मुकेश पाटीदार ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि कल 25 दिसम्बर को राजभवन भोपाल मे मध्य प्रदेश सरकार के 28 सदस्यीय मंत्रीमण्डल का गठन/शपथ हुई। जिसमे धार जिले से 2 विधायक क्रमशः उमंग सिघार (गंधवानी), सुरेन्द्रसिह बघेल (कुक्षी) को शामिल किये जाने पर धार जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे हर्ष का वातावरण बना, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ताओ को इस बात कि जानकारी मिली कि मंत्रिमंडल मे संभावित मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव का नाम एन वक्त पर कट गया है, तो बदनावर विधानसभा सहीत सरदारपुर एवं जिले के कार्यकर्ताओ मे पार्टी हाईकमान तथा म0प्र0 चुनाव अभियान समिती के अध्यक्ष व सांसद ज्योतिरादीत्य सिंधिया के खिलाफ रोष का वातावरण बनने की चर्चाए तेज होने लगी थी। ज्योतिरादीत्यजी सिधिया ने ग्राम बिडवाल मे आयोजीत चुनावी सभा मे हजारो कि संख्या मे उपस्थित काग्रेस कार्यकर्ताओ से यह वादा किया गया था कि आप बदनावर के प्रत्याशी राजवर्धनसिह दत्तीगांव को विधानसभा पहुचावे, उन्हे मंत्रीमण्डल मे पहुचाने कि जवाबदारी मेरी रहेगी, लेकिन श्री सिंधिया अपना वादा पुरा नही कर पाये है जिससे कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ मे नाराजगी एवं रोष का वातावरण बना हुआ है। सरदारपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओ का कहना है कि सरदारपुर के युवा मिलनसार विधायक प्रताप ग्रेवाल को भी मंत्री मण्डल मे स्थान मिलने कि संभावना जताई जा रही थी, लेकिन न ही सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल को और न ही सरदारपुर क्षेत्र मे लोकप्रिय नेता राजवर्धनसिह दत्तीगांव को मंत्री मण्डल मे शामिल किया गया। इस कारण सरदारपुर विधानसभा के ब्लांक सरदारपुर, अमझेरा, दसाई, राजोद के कार्यकर्ताओ मे रोष व नाराजगी जाहीर करते हुए पार्टी हाईकमान व ज्योतिरादीत्य सिधिया से मांग कि है कि श्री दत्तीगांव को मंत्री मण्डल मे शामिल किया जाए अन्यथा पार्टी को भविष्य मे नुकसान उठाना पड सकता है । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!