Homeचेतक टाइम्सधुलेट - विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की विद्यार्थियों को साइकिल वितरित, कहाँ-...

धुलेट – विधायक प्रताप ग्रेवाल ने की विद्यार्थियों को साइकिल वितरित, कहाँ- हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी शिक्षा का महत्व होता है

विनोद सीरवी, धुलेट। मध्य प्रदेश सरकार की योजना अंतर्गत आपको जो साइकल दी जा रही हैं। बच्चों से मैं यही अपेक्षा करता हूं कि आप शाला  में समय पर पहुचकर दि गई साईकिल का सद उपयोग करे। मन लगाकर पढ़ाई करें जो भी शिक्षक-शिक्षिका समझाते हैं। शिक्षक के शब्दों की तरफ और बोर्ड के तरफ ध्यान लगाकर बैठे। ताकि आप अपने जीवन को अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। हर सफल व्यक्ति के पीछे उसकी शिक्षा का महत्व होता है। विद्यालय से ही बच्चों की पहचान होती है कि यह आगे जाकर क्या कर सकता है। प्रतिभा पहचान इस विद्यालय के अंदर सही हो जाती है। क्योंकि कहीं विद्यार्थी गेम्स में अव्वल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल, पढाई में अव्वल रहते हैं। मैं आप सब को इस साइकिल वितरण की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। सभी बच्चे  नए वर्ष की शुरुआत मंदिर जाकर करें और संकल्प ले की मेरी जो बुरी आदतें हैं। उन्हें आज से खत्म कर दु। मैं घोषणाओं में विश्वास नहीं करता मैं काम में विश्वास करता हूं। आज साइकिल वितरण कार्यक्रम है इसके बाद में धुलेट में आऊंगा और धुलेट का ब्लूप्रिंट बनाऊंगा और धीरे-धीरे सभी योजनाओं पर काम करेंगे। उक्त बातें नवनिर्वाचित विधायक प्रताप ग्रेवाल ने शनिवार को साइकिल वितरण के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय धुलेट में कहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल थे। सर्वप्रथम बालक बालिकाओं ने गीत गान प्रस्तुत की है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप ग्रेवाल विधायक सरदारपुर, मोहन  चोयल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरदारपुर, भंवर सिंह बारोड अध्यक्ष नगर परिषद राजगढ़, नारायण  भायल, कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूलाल चौधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा ने की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत धुलेट के सरपंच प्रतिनिधि  बहादुर चारेल,  उपसरपंच  गेंदालाल राठोर, दीपक जैन राजगढ़, नेमालाल हामड,  दिनेश पडियार , नरसिंह सिंदड़ा ,गांव के नागरिक  दिनेश पाण्डेय,  मोहन सतपुड़ा,  मोहनलाल नागोरा, गोमालाल काग, धन्नालाल विश्वकर्मा,  संजय लछेटा, विद्यालय स्टॉफ   टीकमचंद राठोर प्रभारी प्राचार्य सुशिला चौधरी, जामसिंह गुलजार, गोविन्द नागोरा, पुष्पा वरफा, इंदिरा मोलवा, प्रियंका सिसौदिया,  राकेश गामड़ ,जीवन धनेरिया आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!