Homeचेतक टाइम्सदसाई - कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन,...

दसाई – कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन, विधयक ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को की साइकिल वितरति, कहाँ – विद्यार्थी जीवन भविष्य निर्माण की सुंदर कड़ी है

नरेंद्र पँवार, दसाई। विद्यार्थी जीवन भविष्य निर्माण की एक सुन्दर कडी है जो भी इस अवसर को समझकर आगे बढ जाता है वह अपना जीवन संवार कर अच्छा स्थान पा लेता है। यहां की छात्रायें बहूत भाग्यशाली है जो आपको इतने अच्छे शिक्षक ओर विद्यालय मिला है इस अवसर को जो भूना लेगा वही आगे बढ जायेगा। उक्त विचार नवनिर्वाचित विधायक प्रताप ग्रेवाल ने स्थानीय शासकीय  कन्याउमावि मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य मे कहे। कार्यक्रम मे स्वागत भाषण वरिष्ठ अध्यापक सत्यनारायण धाकड ने दिया। संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य प्रतिभा दूबे ने पढा। शाला की अनेक समस्याओं के हल का मांग पत्र मावि के प्रधानाध्यापक कैलाश चन्द्र मारू ने पढा। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के खेल मैदान, पेयजल समस्या, विद्यालय की छात्राओं को प्रोजेक्टर प्रदाय, परिसर की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। नगर मे महाविद्यालय की मांग पर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।   विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य मे निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमे मावि की 39 एवं हायर सेकडंरी की 11 कुल 49 सायकल बाहर गांव से पढने आने वाली छात्राओं को वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत बीएल पाटील, अध्यापक राजीव बघेल, मुकेश सक्सेना, मुकेश पाटीदार, गणेश भाटी, मोहनलाल पाटीदार, मनोज पाटीदार, आदि ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रतिभा दूबे ने की। बालाराम पटेल, बद्रीलाल पाटीदार, शंकरलाल मारू, बालमुकुन्द पाटीदार,  दिनेश बैरागी, रामकरण पटेल, मुकेश पाटीदार वकिल, गोवर्धन वालासिवा, अशोक धन्नाजी, अशोक रघुवंशी, ईश्वर भग्गापिथा, मनोज धन्नाजी,  भरतलाल भूत, पवन भूत, कन्हैयालाल परमार, अमृतलाल पाटीदार, गटटु पहलवान सहित अनेक वरिष्ठ काग्रेसजन मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों मे विद्यालय की छात्राओं ने 45 से अधिक प्रस्तुतिया दी जिसे 400 से अधिक छात्राओं, सेंकडो पालको एवं अन्य दर्षकों ने खुब सराहा। छात्राओं की वेषभूशा एवं श्रृंगार निशा प्रजापति, देवबाला शर्मा एवं दिव्या पाटीदार ने किया। नवनिर्वाचित विधायक का विधायक बनने के बाद नगर मे प्रथम कार्यक्रम होने से कार्यक्रम मे भारी भीड जमा हो गई थी। कार्यक्रम का संचालन गणेश भाटी ने किया। आभार बीएल पाटील ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!