Homeअपना शहरराजगढ़ - न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ...

राजगढ़ – न्यू टैलेंट पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, 6 डिग्री के तापमान में भी उपस्थित रहकर निहारी न्यू टैलेंट की 70 प्रस्तुतियां

राजगढ़। स्थानीय न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने हजारों लोगों की उपस्थिति में शानदार प्रस्तुतियां दी। नगर के उदय पैलेस में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 28 और 29 दिसंबर में 70 से ज्यादा छोटी-बड़ी प्रस्तुतियां दी गईं। 6 डिग्री के तापमान में बैठकर भी पालकों, अतिथियों और अन्य लोगों ने मौजूद रहकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
प्राचार्यद्वय विजयसिंह तोमर व गणेष पाटीदार ने बताया कि 28 दिसंबर को नर्सरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। पहले दिन कार्यक्रम के अतिथि के तौर पर पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य पुरूषोत्तमजी भारद्वाज, नव निर्वाचित विधायक प्रताप ग्रेवाल ओर नगर परिषद राजगढ़ के अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ मौजूद रहे। पहले दिन हुई 39 प्रस्तुतियां रात 10ः30 बजे तक चली। इस अवसर पर श्री भारद्वाज ने कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी होनहार है और हर कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति नजर आती ही हैं। विद्यालय परिवार भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहता हैं। विधायक श्री ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी निराशा को अपने आसपास भी ना फटकने दे। आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही परिणाम आपके सामने आएगा। विद्यालय के प्रयासों की भी विधायक ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। दोनों दिन निर्णायक की भूमिका में मुस्कान कापड़िया, नेहा भंडारी और अंतिम भूरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल परिवार का सहयोग नजर आया। पहले दिन का मंच संचालन हेडगर्ल ऋषविका मूणत, दिव्यांशी सोनी और अभिषेक सोनी ने किया। आभार हेडगर्ल ऋषविका और हेड बॉय लव राठौड़ ने व्यक्त किया।

दूसरे दिन हुई 31 प्रस्तुतियां –
प्राचार्यद्वय ने बताया वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन यानी 29 दिसंबर को 6ठीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने 31 प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर अतिथि के रूप में विकासखंड षिक्षाधिकारी आनंद कुमार पाठक, तहसीलदार एन.पी. पनिका और मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव गोविंद पाटीदार मौजूद रहे। 29 दिसंबर को भी कड़ाके की ठंड रही बावजूद इसके पालकगण आखिरी कार्यक्रम तक भी रूके रहे। बीईओ श्री पाठक ने बताया गतवर्ष जब विकासखंड से लैपटॉप के लिए विद्यार्थियों की सूची भेजी गई तो उसमें सबसे ज्यादा बच्चे न्यू टैलेंट के ही रहे। श्री पाटीदार ने बताया कि वर्ष 2002 से विद्यालय परिवार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता रहा हैं।

एसडीएम श्री दर्रो ने दिया संदेश –
दूसरे दिन के कार्यक्रम में अतिथियों में एसडीएम श्री सत्यनारायण दर्रो को भी आमंत्रित किया गया था किंतु वे कुछ कारणों की वजह से नहीं आ सके लेकिन उन्होंने विद्यार्थियों व पालकों के लिए संदेश जरूर भिजवाया जिसे एलईडी पर चलवाया गया।

दिए विभिन्न पुरस्कार –
दो दिवसीय उत्सव के दौरान सर्वश्रेष्ठ  विद्यार्थी का पुरस्कार पहली से 5वीं तक में प्रज्ञ प्रकाश जैन कक्षा 3री, 6ठीं से 8वीं तक में 7वीं के पवन रमेशचंद्र गेहलोत और 9वीं से 12वीं तक में 12वीं की हितांशी मुन्नालाल पंवार को दिया गया। 12वीं के लव सुरेश राठौड़ और जैनम नवीन जैन को सर्वश्रेष्ठ सहयोगी विद्यार्थी का अवार्ड दिया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!